Last Updated:August 04, 2025, 13:55 IST देशवीडियो
Shibu Soren News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM संस्थापक शिबू सोरेन का आज निधन हो गया. जैसे ही पीएम मोदी को उनके निधन की खबर मिली, वह तुरंत अस्पताल पहुंच गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 अगस्त 2025 को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. 81 वर्षीय ‘दिशोम गुरु’ लंबे समय से किडनी की बीमारी और ब्रेन स्ट्रोक से जूझ रहे थे. पीएम मोदी ने उन्हें जमीनी नेता बताते हुए आदिवासी समुदायों के सशक्तिकरण के लिए उनके योगदान को याद किया. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की. आप वीडियो में अस्पताल के अंदर की तस्वीर देख सकते हैं.