Success Story Of Purnia Ikram: कामयाबी उन्हीं के कदम चूमती है जो बड़े सपने देखने की हिम्मत रखते हैं. पूर्णिया के अमौर प्रखंड के रहने वाले मोहम्मद इकराम की कहानी कुछ ऐसी ही है. कभी परिवार का पेट पालने के लिए दुबई में फैक्ट्री मजदूरी करने वाले इकराम आज खुद एक गारमेंट फैक्ट्री के मालिक हैं और 14 लोगों को रोजगार दे रहे हैं. मजदूरी से 'मालिक' तक का सफर 10वीं तक पढ़े इकराम का मन विदेश की मजदूरी में नहीं लगा. वे वापस अपने वतन लौटे और 'प्रधानमंत्री युवा उद्यमी योजना' के तहत 10 लाख रुपये का लोन लिया. इस रकम से उन्होंने सूरत से आधुनिक मशीनें मंगवाईं और अपने घर में ही 'अनमोल इंटरनेशनल गारमेंट' नाम से फैक्ट्री खोल दी. अमेजॉन पर 'मेड इन पूर्णिया' का जलवा आज इकराम की फैक्ट्री में पुरुषों के लिए कुर्ता-पायजामा, शर्ट और महिलाओं के लिए सलवार-सूट, प्लाजो तैयार किए जाते हैं. खास बात यह है कि उनके उत्पाद अब सिर्फ स्थानीय बाजारों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे अमेजॉन (Amazon) जैसे बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए देशभर में अपने कपड़े बेच रहे हैं. इकराम बताते हैं कि आज वे महीने का लगभग 5 लाख रुपये तक का टर्नओवर कर रहे हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव रिजल्ट 2026 यहां देखें|

1 hour ago

