Paan Stain In UK: भारत में अक्सर हम पान खाकर सड़कों, दीवारों और कूड़ेदानों के सामने थूकने वालों से परेशान रहते हैं. अब ये इंटरनेशनल समस्या बन चुकी है. जी हां, हाल ही में लंदन की सड़कों में थूके हुए गुटखा और पान की कई वीडियो सामने आई है. खासतौर पर रेनर्स लेन से नॉर्थ हैरो तक यह समस्या फैली हुई देखी गई है. लोगों ने इस समस्या को लेकर शिकायत दर्ज करनी शुरू कर दी है. शहर के इलाकों से इसको लेकर ऑनलाइन शिकायत आ रही है.
पान थूकने से परेशान लोग
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' पर हैरोऑनलाइन नाम के एक पेज की ओर से एक वीडियो शेयर की गई है, जिसमें कूड़ेदान, रास्ते और सड़कों पर गहरे लाल रंग से कुछ थूका हुआ देखा देखा जा सकता है. रेनर्स लेन में रहने वाले लोगों का कहना है कि ये दाग बीते कुछ समय से काफी बढ़ गए हैं. खासतौर पर स्टोर्स और पान, चुइंग गम और तंबाकू बेचने वाली जगहों पर ये अधिक बढ़ गए हैं.
ये भी पढ़ें- यमन में कुदरत का खौफनाक कहर, बीच समंदर में पलटी नाव, 68 मरे, 74 लापता
पान की दुकान के खिलाफ विरोध
हैरोऑनलाइन के मुताबिक इस समस्या को लेकर नॉर्थ हैरो में लोगों ने एक नई पान की दुकान के खिलाफ ऑनलाइन याचिका दायर की है. लोगों ने चिंता जताई है कि इस दुकान के कारण आसपास और सड़कों के किनारे पान चबाने और थूकने की समस्या बढ़ जाएगी.
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने प्रवासियों पर इसका आरोप लगाना शुरू कर दिया है. खासतौर पर भारतीय समुदाय को दोषी ठहराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- जब आग सी गर्म और रेत सी सूखी थी धरती तो कैसे बने यहां समंदर, कब आया पृथ्वी में पानी?
भारतीयों पर लगा आरोप
इस समस्या को लेकर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा,' गुजराती, पंजाबी और गोवा के लोग ब्रिटेन के लिए खतरा हैं. ट्रंप को जल्द ही ब्रिटेन पर कब्जा कर लेना चाहिए.' वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया,' हमें भारत की छवि खराब करने के लिए अन्य लोगों की आवश्यकता नहीं है. हमारे लोग पहले से ही पूरी दुनिया में अपना सर्वश्रेष्ठ काम कर रहे हैं.' एक यूजर ने कहा कि भारतीय पासपोर्ट अपनी गरिमा खो रहा है, जिसका एक कारण ये है. अन्य ने लिखा,' अंग्रेजों ने भारत पर कब्जा कर लिया, अब भारतीय ब्रिटेन पर कब्जा कर रहे हैं.' बता दें कि इससे पहले साल 2019 में लीसेस्टर सिटी पुलिस ने पान थूकने की समस्या को लेकर अंग्रेजी और गुजराती भाषा में बोर्ड लगाए थे. इसके लिए 12,525 रुपये के जुर्माने की भी जानकारी दी थी.
F&Q
लंदन में पान थूकने की समस्या क्यों बढ़ रही है?
लंदन में पान थूकने की समस्या लोगों द्वारा पान और गुटखा खाने की आदत के कारण बढ़ रही है, जो सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर थूकते हैं.
लंदन में पान थूकने पर क्या कार्रवाई की जा रही है?
लंदन में पान थूकने पर कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों ने उन दुकानों को चेतावनी दी है जो पान बेचती हैं और उन्हें अपनी दुकान के क्षेत्रों को साफ रखने के लिए कहा है.