Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.
US Central Command: अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने एक ड्रोन फुटेज जारी किया है. इस फुटेज में दिखाया गया है कि Hamas के संदिग्ध आतंकियों ने दक्षिणी गाजा में एक सहायता ट्रक को लूटा. इन लोगों ने ट्रक के ड्राइवर पर हमला किया और ट्रक सहित उसमें भरी हुई सारी चीजें चुरा लीं.
)
Hamas Loot Gaza Aid Truck: अमेरिकी सेंट्रल कमांड(CENTCOM)ने हमास के कार्यकर्ताओं पर दक्षिणी गाजा पट्टी में एक सहायता ट्रक लूटने का आरोप लगाया है. यह ट्रक अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों से मिली जरूरी मदद लेकर जा रहे एक काफिले का हिस्सा था. सेंटकॉम ने इस हमले को दिखाने वाला एक ड्रोन वीडियो भी साझा किया है. सेंटकॉम के अनुसार Hamas के संदिग्ध कार्यकर्ताओं ने ड्राइवर पर हमला किया उसे सड़क के बीच में ले गए और ट्रक और उसमें भरी सारी सहायता सामग्री चुरा ली. ड्राइवर की वर्तमान स्थिति का फिलहाल कोई पता नहीं है.
यह खबर अभी अपडेट हो रही है...

10 hours ago


