WBJEE 2025 का रिजल्ट पोस्टपोन, नई तारीख का इंतजार जारी, जानें क्या रही वजह

2 days ago

Last Updated:August 07, 2025, 10:56 IST

WBJEEB ने 2025 के WBJEE परिणाम की घोषणा फिलहाल स्थगित कर दी है. नई तिथि घोषित होने तक छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें और रिजल्ट वहीं देखें.

WBJEE 2025 का रिजल्ट पोस्टपोन, नई तारीख का इंतजार जारी, जानें क्या रही वजहWBJEE 2025 का रिजल्ट पोस्टपोन हो गया है.

WBJEE Result 2025 Date: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) ने वर्ष 2025 के WBJEE परिणाम की घोषणा फिलहाल रोक दी है. यह परिणाम 7 अगस्त को घोषित होना तय था, लेकिन अब इसकी नई तारीख की प्रतीक्षा की जा रही है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

क्यों टला WBJEE 2025 का रिजल्ट?

इस रिजल्ट में पहले ही एक महीने से ज्यादा की देरी हो चुकी है. यह देरी मुख्य रूप से कानूनी विवादों के कारण हुई है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कलकत्ता हाईकोर्ट के एक पुराने फैसले पर रोक लगाई थी, जिससे परिणाम जारी करने की राह कुछ हद तक साफ हुई थी.

इसके बावजूद, अब एक नया अवमानना मामला सामने आया है, जिसने फिर से प्रक्रिया को रोक दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कलकत्ता हाई कोर्ट ने एक स्वत: संज्ञान मामला शुरू किया है जिसमें आरोप है कि बोर्ड ने 21 मई के न्यायिक आदेश का पालन नहीं किया. जब तक खंडपीठ इस पर निर्णय नहीं देती, रिजल्ट घोषित नहीं किया जा सकता, और ना ही काउंसलिंग शुरू हो सकती है.

बोर्ड ने पहले क्या कहा था?

WBJEEB की अध्यक्ष सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने पहले जानकारी दी थी कि परिणाम 7 अगस्त को आएंगे. उन्होंने बताया था कि उम्मीदवारों को 31 जुलाई से 2 अगस्त के बीच अपने जाति प्रमाण पत्र से जुड़ी जानकारी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. इसके बाद ही बोर्ड अंतिम परिणाम तैयार करेगा.

परीक्षा और उसके बाद की प्रक्रिया

WBJEE 2025 की परीक्षा 27 अप्रैल को दो सेशनों में आयोजित हुई थी. इसके बाद बोर्ड ने अस्थाई आंसर की जारी की और उम्मीदवारों से आपत्तियां भी मांगी थीं. परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट और काउंसलिंग से संबंधित ताज़ा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर नजर बनाए रखें.

ये भी पढ़ें…

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...

और पढ़ें

First Published :

August 07, 2025, 10:56 IST

homecareer

WBJEE 2025 का रिजल्ट पोस्टपोन, नई तारीख का इंतजार जारी, जानें क्या रही वजह

Read Full Article at Source