Weather News LIVE: दिल्ली-NCR से लेकर हरियाणा में हो रही बारिश, कश्मीर में बर्फबारी, अचानक कैसे बदला मौसम का मिजाज?

1 hour ago

Aaj Ka Mausam Live: जनवरी की ठंड भले ही अब विदाई की ओर बढ़ रही हो लेकिन जाते-जाते यह मौसम आफत की बारिश और तेज हवाएं साथ ले आया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ ओलावृष्टि, तो कश्मीर में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने एक बार फिर उत्तर भारत के मौसम की तस्वीर पूरी तरह बदल दी है. जनवरी के आखिरी हफ्ते में ठंड कमजोर जरूर पड़ी है, लेकिन इसकी जगह बारिश, आंधी और बर्फ ने ले ली है. राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी के कई जिलों तक अचानक बदले मौसम ने जनजीवन को प्रभावित किया है. वहीं पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी से सड़कें बंद हैं और ठंड फिर से तेज हो गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक एक्टिव और इंटेंस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से अगले कुछ दिनों तक मौसम यूं ही बदला रहेगा. दिल्ली-NCR और यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है. जबकि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भारी स्नोफॉल हो रही है. तेज हवाएं, गिरता विजिबिलिटी लेवल और अचानक तापमान में उतार-चढ़ाव लोगों के लिए चुनौती बन गया है. ऐसे में सवाल यही है कि आने वाले 5 दिनों में मौसम और कितना बिगड़ेगा या राहत मिलेगी.

Aaj Ka Mausam Live: कश्मीर घाटी में गुरुवार देर शाम चली तेज हवाओं ने बिजली आपूर्ति को बुरी तरह प्रभावित किया. इससे 80 प्रतिशत से अधिक इलाकों में अंधेरा छा गया. बिजली विभाग के अनुसार 33 केवी और 11 केवी के अधिकांश फीडर ठप हो गए हैं, जिस कारण कश्मीर को ज़रूरत के 1900 मेगावॉट के मुकाबले केवल 300 मेगावॉट बिजली मिल पा रही है. विभाग ने बताया कि हालात सामान्य होते ही बिजली बहाली का काम जल्द शुरू किया जाएगा.

उत्तर भारत का मौसम: बारिश और तेज हवाओं का दौर

23 जनवरी 2026 को उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक देखने को मिलेगी. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुककर बारिश देखने को मिलेगी. IMD के मुताबिक कई इलाकों में 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गस्टी हवाएं चलेंगी. सुबह के समय हल्का कोहरा भी छाया रहेगा. हालांकि कोल्ड वेव अब कमजोर हो चुकी है और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

(फोटो PTI)

उत्तर प्रदेश और बिहार का मौसम

IMD के अनुसार उत्तर प्रदेश और बिहार में 23 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. पश्चिमी यूपी में आइसोलेटेड स्थानों पर ओलावृष्टि और 40-50 किमी प्रति घंटे की हवाएं चलने की संभावना है. पूर्वी यूपी और बिहार में हल्की बारिश के छींटे पड़ सकते हैं. लखनऊ, कानपुर में न्यूनतम तापमान 10-13 डिग्री और पटना, गया में 12-15 डिग्री के आसपास रहेगा. आने वाले दिनों में बारिश जारी रहने के संकेत हैं.

दिल्ली में आज और अगले पांच दिनों का मौसम

दिल्ली में 23 जनवरी को बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. न्यूनतम तापमान करीब 11 डिग्री के आसपास बना रहेगा. IMD ने पहले ही दिल्ली के लिए थंडरस्टॉर्म और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की थी. अगले पांच दिनों में 24 और 25 जनवरी को भी बारिश के आसार हैं. 26 से 28 जनवरी के बीच एक और फ्रेश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से मौसम फिर बदल सकता है.

पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में ओलावृष्टि का खतरा

पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान में मौसम सबसे ज्यादा असर दिखा रहा है. IMD के अनुसार इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि और 50-60 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चल सकती हैं. सुबह घना कोहरा भी देखने को मिलेगा. न्यूनतम तापमान 9 से 13 डिग्री के बीच रहेगा. किसानों के लिए यह मौसम नुकसानदेह साबित हो सकता है, खासकर खड़ी फसलों के लिए.

पहाड़ों का मौसम: बर्फबारी से बढ़ी मुश्किलें

हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में इंटेंस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण भारी बर्फबारी की संभावना है. कश्मीर घाटी, गुलमर्ग, मनाली और ऊंचाई वाले इलाकों में स्नोफॉल से सड़कें बंद हो गई हैं. IMD के अनुसार 24 और 25 जनवरी तक बर्फबारी जारी रह सकती है, हालांकि इसकी तीव्रता कुछ कम होगी. 26 जनवरी के बाद एक और सिस्टम सक्रिय हो सकता है.

(फोटो PTI)

दक्षिण भारत का मौसम

दक्षिण भारत में मौसम अपेक्षाकृत शांत और शुष्क बना हुआ है. तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में किसी बड़े सिस्टम का असर नहीं है. IMD के मुताबिक चेन्नई में तापमान 29 से 31 डिग्री और बेंगलुरु में न्यूनतम 17 से 19 डिग्री रहेगा. हल्की ठंडी हवाएं महसूस होंगी. अगले कुछ दिनों तक दक्षिण भारत में मौसम स्थिर रहने की संभावना है.

Read Full Article at Source