Yashwant Varma: कौन हैं तीन जज? करेंगे यशवंत वर्मा के कैश कांड की जांच

1 week ago

Last Updated:August 12, 2025, 13:16 IST

अध्यक्ष ओम बिरला ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए कमेटी गठित की. इस कमेटी में सर्वोच्च न्यायालय के जस्टिस अरविंद कुमार, मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य जस्टिस न्यायमूर्ति मनिंद्र म...और पढ़ें

 कौन हैं तीन जज? करेंगे यशवंत वर्मा के कैश कांड की जांचयशवंत वर्मा के खिलाफ लगे आरोपों की जांच कौन करेगा.

Yashwant Varma Cash Row: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ कैशएट-होम मामले में लगे आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है. यह कमेटी जजेज इंक्वायरी एक्ट, 1968 के तहत गठित की गई है. इसमें सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अरविंद कुमार, मद्रास हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मनींद्र मोहन श्रीवास्तव और कर्नाटक हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बी.वी. आचार्य शामिल हैं.

लोकसभा का यह कदम 21 जुलाई 2025 को 152 सांसदों द्वारा प्रस्तुत एक प्रस्ताव के बाद उठाया गया है. इसमें जस्टिस वर्मा के खिलाफ आरोपों की जांच की मांग की गई थी. ये आरोप इस साल की शुरुआत में उनके आधिकारिक आवास पर जली हुई और हल्की रूप से जली हुई नकदी मिलने से संबंधित हैं. अध्यक्ष बिरला ने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट आने तक इस मामले में आगे की कार्रवाई स्थगित रहेगी, ताकि जजेज इंक्वायरी एक्ट के तहत निष्पक्ष और गहन जांच सुनिश्चित की जा सके. ये कमेटी जज यशवंत वर्मा के खिलाफ लगे आरोपी की जांच करेगी और इसी कमेटी के जांच के आधार पर तय किया जाएगा कि उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया जाए या नहीं.

चलिए जानते हैं, जस्टिस वर्मा के खिलाफ लगे आरोपी की जांच करने वाली कमेटी के सदस्यों के बारे में-

जस्टिस अरविंद कुमार (सुप्रीम कोर्ट के जज): जस्टिस अरविंद कुमार सुप्रीम कोर्ट के एक जज हैं. वह अपने न्यायिक अनुभव और कानून के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं. उनका जन्म 14 जुलाई 1959 को हुआ था. उन्होंने कर्नाटक विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई पूरी की है. साल 1984 में वकील के रूप में रजिस्टर्ड हुए थे. उन्होंने कर्नाटक हाई कोर्ट में सिविल, क्रिमिनल, संवैधानिक और कराधान से संबंधित मामलों में वकालत की. 2009 में उन्हें कर्नाटक हाई कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था. 2018 में वे कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रहे. उसी साल नवंबर में उन्हें सुप्रीम कोर्ट में का जज नियुक्त किया गया.

जस्टिस मनींद्र मोहन श्रीवास्तव (मुख्य न्यायाधीश, मद्रास हाई कोर्ट): जस्टिस मनींद्र मोहन श्रीवास्तव वर्तमान में मद्रास हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं. 2024 में उन्होंने पद संभाला. उनका जन्म 6 सितंबर 1962 को हुआ था. उन्होंने अपनी कानूनी शिक्षा पूरी करने के बाद व्यापक रूप से सिविल, संवैधानिक और सेवा मामलों में विशेषज्ञता हासिल की. वे राजस्थान हाई कोर्ट में जज के रूप में कार्यरत रहे.

बी.वी. आचार्य (वरिष्ठ अधिवक्ता, कर्नाटक हाई कोर्ट): बी.वी. आचार्य कर्नाटक हाई कोर्ट के वकील हैं. अपने लंबे और शानदार कानूनी करियर के लिए जाना जाता है. उन्होंने आपराधिक और संवैधानिक कानून में विशेषज्ञता के साथ कई हाई-प्रोफाइल मामलों में वकालत की है. आचार्य को कर्नाटक में लोक अभियोजक के रूप में उनके कार्यकाल के लिए भी जाना जाता.

कमेटी तय करेगी

यह कमेटी अब जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ लगे आरोपों की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट के आधार पर संसद में अगला कदम उठाया जाएगा. यह कमेटी जस्टिस वर्मा को हटाने के आधारों की जांच करेगी, और इसकी रिपोर्ट भविष्य की कार्रवाई को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 12, 2025, 13:16 IST

homenation

Yashwant Varma: कौन हैं तीन जज? करेंगे यशवंत वर्मा के कैश कांड की जांच

Read Full Article at Source