अग्निवीर पर बोले राजनाथ सिंह: किसी को चिंता की जरूरत नहीं, राहुल पर भी बरसे

2 hours ago

Last Updated:November 07, 2025, 20:59 IST

Rajnath Singh Interview: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निवीर योजना को लेकर किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. सरकार की सोच साफ है- युवाओं को अवसर देना और सेना में जोश बनाए रखना. उन्होंने कहा कि चार साल बाद बाहर आने वाले अग्निवीरों को रोजगार और फंडिंग की सुविधा मिलेगी. राहुल गांधी पर हमला करते हुए बोले, सेना को राजनीति में नहीं लाना चाहिए.

 किसी को चिंता की जरूरत नहीं, राहुल पर भी बरसेरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार किसी का भविष्य खराब नहीं होने देगी. (फाइल फोटो PTI)

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नेटवर्क18 ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी को दिए एक खास इंटरव्यू में विपक्ष के आरोपों और अग्निवीर योजना पर खुलकर जवाब दिया. उन्होंने साफ कहा कि इस योजना को लेकर किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार का इरादा साफ है- युवाओं को अवसर देना और सेना में जोश बनाए रखना.

राजनाथ सिंह ने कहा कि “अग्निवीर एक अच्छी योजना है और चार साल का कार्यकाल पूरा करने वाले युवाओं के लिए आगे की राह भी तय की गई है.” उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि किसी का भविष्य अधर में न लटके. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सेना का धर्म केवल सैन्य धर्म है, और उसे राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए.

राहुल गांधी पर राजनाथ सिंह का पलटवार

इंटरव्यू के दौरान जब उनसे राहुल गांधी के उस बयान पर सवाल पूछा गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि “सिर्फ 10% लोग ही आर्म्ड फोर्स को चला रहे हैं” इस पर राजनाथ सिंह ने सख्त जवाब दिया. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी अपने बयानों से अराजकता फैलाने की कोशिश करते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि काम के जरिए जनता का भरोसा नहीं जीत सकते. इसलिए वह बेबुनियाद बातें कहकर लोगों को गुमराह करते हैं.”

राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि सेना को राजनीति में लाना गलत है, क्योंकि सेना का धर्म “सैन्य धर्म” है ना कि किसी जाति या धर्म का. उन्होंने कहा, “हमारी सेना में हर धर्म और जाति के लोग हैं. हर यूनिट में अपने-अपने पूजा स्थल हैं, लेकिन भेदभाव कहीं नहीं है.”

सेना को राजनीति से दूर रखो- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री ने स्पष्ट कहा कि सेना का सम्मान देश की एकता का प्रतीक है. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को इस विषय पर सेना को बीच में नहीं लाना चाहिए. यह सेना का अपमान है, जो देश की सीमाओं की रक्षा करती है. राजनीति में सेना को घसीटना किसी भी रूप में उचित नहीं है.”

अग्निवीर योजना पर बड़ा बयान

जब राजनाथ सिंह से पूछा गया कि क्या आने वाले समय में सेना में 25% से ज्यादा अग्निवीरों की बहाली हो पाएगी, तो उन्होंने कहा, “अग्निवीर एक सोच-समझकर बनाई गई योजना है. चार साल बाद जो युवा बाहर आएंगे, उनके लिए सरकार ने कई अवसर तैयार किए हैं चाहे वह रोजगार हो या आत्मनिर्भरता. जो काम करना चाहेंगे, उनके लिए फंडिंग की भी व्यवस्था की जाएगी.”

सेना में यूथफुलनेस जरूरी – रक्षा मंत्री

राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की सेना को हमेशा युवा और ऊर्जावान बनाए रखना बेहद आवश्यक है. इसी दृष्टिकोण से अग्निवीर योजना बनाई गई है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी को अपने भविष्य को लेकर डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, “हमारी सोच और समझ साफ है. किसी को नुकसान नहीं होगा, बल्कि यह योजना युवाओं के लिए नए अवसर खोलेगी.”

सरकार का फोकस-आत्मनिर्भरता और अवसर

रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य युवाओं को केवल चार साल की नौकरी देना नहीं, बल्कि उन्हें ऐसा अनुभव देना है जिससे वे देश की सेवा के साथ अपने करियर में भी मजबूत बन सकें. उन्होंने दोहराया कि अग्निवीर भारत की युवा शक्ति को दिशा देने वाली योजना है, जो देश को भविष्य में आत्मनिर्भर बनाएगी.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 07, 2025, 20:59 IST

homenation

अग्निवीर पर बोले राजनाथ सिंह: किसी को चिंता की जरूरत नहीं, राहुल पर भी बरसे

Read Full Article at Source