अचानक नीदरलैंड में सामने आ खड़ी हुई... चेहरा पड़ा फक्‍क, हुआ ऐसा हश्र कि..

1 month ago

Airport News: गुरजस‍ सिंह को कुछ ही मिनटों के बाद नीदरलैंड एयरपोर्ट से कनाडा के लिए रवाना होना था. वह अपनी यात्रा पर आगे बढ़ता, इससे पहले कुछ ऐसा हुआ कि गुरजस का चेहरा फक्‍क पड़ गया. चाह कर वह कुछ बोल नहीं पा रहा था. पूरे शरीर ने लगातार कांपना शुरू कर दिया. इस पूरे मामले में अब नीदरलैंड इमिग्रेशन और सिक्‍योरिटी एजेंसीज भी शामिल हो चुकी थीं. इसके बाद गुरजस के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने उसके वर्षों पुराने सपनों पर पल भर में पानी फेर दिया.

दरअसल, इस पूरे मामले की शुरूआत अंबाला के पंजोखरा साहिब से होती है. इसी गांव में रहने वाला गुरजस बेहतर जिंदगी की आस में कनाडा जाना चाहता था. एक दिन उसने अपनी इस चाहत के बारे में अपने एक करीब रिश्‍तेदार धर्मप्रीत से बात की. धर्मप्रीत ने उसे भरोसा दिलाया कि वह नीदरलैंड के रास्‍ते उसे कनाडा भेज सकता है. एक दिन धर्मप्रीत ने गुरजस की मुलाकात सन्‍नी मान नाम के एक एजेंट से कराई. पूरी बात जानने के बाद सन्‍नी ने गुरजस को कनाड़ा भेजने का भरोसा दे दिया. लेकिन, इससे पहले उसे अपनी ट्रैवल हिस्‍ट्री बनाने की सलाह दी.

ट्रैवल हिस्‍ट्री क्रिएट करने के लिए सन्‍नी ने गुरजस से पांच लाख रुपए लिए और दुबई का ऑन लाइन वीजा दिला दिया. इसी वीजा पर गुरजस दुबई गया और वहां करीब 25 दिन रहा. दुबई से आने के बाद गुरजस को मलेशिया भेज दिया गया. मलेशिया भेजने के एवज में सन्‍नी ने एक बार फिर गुरजस से पांच लाख रुपए लिए. मलेशिया में गुरजस की मुलाकात सन्‍नी के जानकार एजेंट पवन से हुई. पवन ने ग्‍वाटेमाला के रास्‍ते कनाडा भेजने के लिए गुरजस के पासपोर्ट पर ग्‍वाटेमाला का फर्जी लगा दिया. लेकिन, समय रहते गुरजस को ग्‍वाटेमाला के फर्जी वीजा के बारे में पता चल गया.

जिसके बाद, गुरजस ने आगे जाने से इंकार कर दिया और वापस भारत आ गया. भारत वापसी के बाद गुरजस ने एक बार फिर धर्मप्रीत से मुलाकात की और ग्‍वाटेमाल के फर्जी वीजा के बारे में बताया. जिसके बाद, धर्मप्री‍त ने गुरजस की मुलाकात करण कपूर से कराई. करण कपूर ने उसे नीदरलैंड के रास्‍ते कनाडा भेजने का वादा किया. करीब पांच लाख रुपए लेने के बाद करण ने गुरजस को नीदरलैंड के लिए रवाना कर दिया. अब गुरजस को नीदरलैंड से कनाडा के लिए रवाना होना था. इमिग्रेशन जांच के दौरान, जैसे ही इमिग्रेशन अफसर की निगाह पासपोर्ट पर लगे ग्‍वाटेमाला पर गई, गुरजस का चेहरा फक्‍क पड़ गया.

उसे अब तक समझ में आ गया था कि ग्‍वाटेमाला का वीजा उसके लिए नई मुसीबत खड़ी करने वाला है. नीदरलैंड के एयरपोर्ट पर खड़ा गुरजस अब इस कदर घबरा गया था कि उसके मुंह में पूरी तरह से ताला लग चुका था. अब वह इमिग्रेशन अफसर के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे पा रहा था. पूरा मामला समझने के बाद इमिग्रेशन अफसर ने उसे दिल्‍ली एयरपोर्ट डिपोर्ट करने का फैसला किया और अगली उपलब्‍ध फ्लाइट से उसे डिपोर्ट कर दिल्‍ली एयरपोर्ट के लिए रवाना कर दिया गया. वहीं, दिल्‍ली एयरपोर्ट पहुंचते ही इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसे हिरासत में लेकर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया.

पूछताछ के दौरान पूरी कहानी सामने आने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी धर्मप्रीत को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में जब तक आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस आरोपी एजेंट सन्‍नी तक पहुंचती, इससे पहले वह फरार हो गया. आईजीआई एयरपोर्ट की एक टीम सन्‍नी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.

Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Crime News, Delhi airport, Delhi police, IGI airport

FIRST PUBLISHED :

July 29, 2024, 16:35 IST

Read Full Article at Source