अजय राय बदजुबानी कर बन गए पाकिस्तानी मीडिया के स्टार, राफेल को बताया था खिलौना

7 hours ago

Last Updated:May 05, 2025, 07:51 IST

Ajay Rai on Rafale Jet: अजय राय ने राफेल को 'खिलौना' बताते हुए उस पर नींबू-मिर्ची लटकाने की बात कही. उनके इस बयान को पाकिस्तानी न्यूज चैनल ने हाथों-हाथ लिया और इसे भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के तौर पर इस्तेमाल क...और पढ़ें

अजय राय बदजुबानी कर बन गए पाकिस्तानी मीडिया के स्टार, राफेल को बताया था खिलौना

राफेल जेट पर अजय राय के बयान को पाकिस्तानी न्यूज चैनल ने हाथों-हाथ लिया.

हाइलाइट्स

अजय राय के राफेल बयान ने पाकिस्तानी मीडिया में सुर्खियां बटोरीं.पाकिस्तानी मीडिया ने बयान को भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा में इस्तेमाल किया.बीजेपी ने अजय राय के बयान को सेना का अपमान बताया.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय राफेल को लेकर विवादित बयान देकर पाकिस्तानी मीडिया की सुर्खियों में आ गए हैं. अजय राय ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राफेल लड़ाकू विमान को ‘खिलौना’ करार दिया था और कहा था कि ‘राफेल पर नींबू-मिर्ची लटकाकर हवाई अड्डों पर खड़े कर दिए गए हैं.’ उनके इस बयान को पाकिस्तानी न्यूज चैनल ARY न्यूज ने हाथों-हाथ लिया और इसे भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के तौर पर इस्तेमाल किया.

ARY न्यूज ने अजय राय के इसी बयान को हेडलाइन बनाते हुए लिखा, ‘राफेल विमानों को नींबू और मिर्च बांधकर हैंगर में खड़ा किया गया है.’ इसमें न्यूज एंकर को कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘राफेल तैयारे (विमानों) नींबू और मिर्च बांधकर हैंगर में खड़े कर दिए गए हैं. भारतीय सियासतदान (नेता) ने मोदी सरकार की तोहम परस्ती (अंधविश्वास) का मजाक उड़ाया है.’ इसके बाद उसने अजय राय के बयान का हवाला देते हुए कहा, ‘पूरा मुल्क दहशतगर्दी का शिकार है और मोदी सरकार बस बड़ी बड़ी बातें कर रही है.’

अजय राय ने क्या कहा था?
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार की कथित निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘राफेल लड़ाकू विमानों को सरकार ने नींबू-मिर्ची लटकाकर हवाई अड्डों पर खड़ा कर दिया है. आतंकी हमले बढ़ रहे हैं, लेकिन इन विमानों का कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा.’ राय ने एक खिलौना राफेल विमान को दिखाते हुए केंद्र पर तंज कसा और कहा कि सरकार सिर्फ ‘बड़ी-बड़ी बातें’ करती है.

फायटर जेट पर अजय राय को बांधकर भेजना चाहिए
अजय राय के इस बयान को आधार बनाकर पाकिस्तानी मीडिया ने भारत की सैन्य तैयारियों और राफेल विमानों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए है. उधर राय के इस बयान बीजेपी की पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘अजय राय ने राफेल को खिलौना कहकर देश की सेना का अपमान किया है. यह बयान राहुल गांधी के इशारे पर दिया गया है. पाकिस्तानी मीडिया इसे प्रोपेगेंडा के लिए इस्तेमाल कर रहा है, और कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है.’

वहीं बीजेपी नेता आरपी सिंह ने कहा, ‘ये देश की सेना का मनोबल कमजोर करने में लगे हुए हैं. मनमोहन सिंह ने जेट देने से मना कर दिया था. जहां स्ट्राइक करनी है, वहां होगी, लेकिन इन भितरघातियों का इलाज जरूरी है.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगली बार जब भी पकिस्तान पर अटैक हो तो लड़ाकू विमान पर नीबू की जगह पर अजय राय को बांधकर भेज देना चाहिए.

शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, ‘मीडिया अटेंशन के लिए कांग्रेस पार्टी और अजय राय किसी भी हद तक जा सकते हैं. जब उन्हें किसी सरकार पर विश्वास ही नहीं है तो वे किसी भी हद तक गिर सकते हैं. जब भारत सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंकियों को एक मुंह तोड़ जवाब देगी, तब उनकी बोलती बंद होगी. तब तक वे खिलौने के साथ खेलते रहें और हम अपना काम करते रहेंगे.’

कांग्रेस की सफाई
अजय राय के बयान पर कांग्रेस ने सफाई दी है. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘सीडब्ल्यूसी में कांग्रेस पार्टी ने बयान दिया और हम सभी उस बयान के साथ खड़े हैं और यह कांग्रेस का आधिकारिक बयान है. यह स्पष्ट रूप से कहता है कि हम सरकार की तरफ से की जाने वाली किसी भी कार्रवाई का समर्थन करते हैं; वास्तव में, हम सरकार से बहुत निर्णायक, मजबूत कार्रवाई करने और इसे तेजी से करने का आग्रह करते हैं.’

पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों का धर्म पूछकर मार डाला गया था, जिनमें से अधिकतर लोग हिन्दू थे. इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) का हाथ था. इस हमले बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े एक्शन लिए हैं और बड़े ऑर्मी ऑपरेशन के संकेत दिए हैं. ऐसे में अजय राय का राफेल पर दिया गया बयान न सिर्फ भारत में विवाद का कारण बना, बल्कि पाकिस्तानी मीडिया ने इसे प्रोपेगेंडा के तौर पर इस्तेमाल कर लिया. ARY न्यूज की रिपोर्ट ने अजय राय को अपने प्रोपगेंडा का ‘स्टार’ बना लिया.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

अजय राय बदजुबानी कर बन गए पाकिस्तानी मीडिया के स्टार, राफेल को बताया था खिलौना

Read Full Article at Source