कुछ चीजे साफ होनी चाहिए... वक्फ एक्ट पर बोले CJI, अब जस्टिस गवई करेंगे सुनवाई

5 hours ago

Live now

Last Updated:May 05, 2025, 14:29 IST

Waqf Act Supreme Court Hearing Live Updates: सुप्रीम कोर्ट में आज वक्फ कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई हुई. इस दौरान CJI संजीव खन्ना ने कहा कि इस नए कानून को लेकर कुछ चीज़े साफ ह...और पढ़ें

कुछ चीजे साफ होनी चाहिए... वक्फ एक्ट पर बोले CJI, अब जस्टिस गवई करेंगे सुनवाई

नए वक्फ कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज एक बार फिर बड़ी सुनवाई होने वाली है.

वक्फ संशोधन कानून से जुड़े मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए अगले सप्ताह का वक्त मुकर्रर किया. सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले में अगले गुरुवार यानी 15 मई को सुनवाई करेगी. हालांकि मौजूदा CJI जस्टिस संजीव खन्ना 13 मई को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में अब नए CJI यानी जस्टिस बीआर गवई की बेंच वक्फ संशोधन कानून से जुड़े मामले में सुनवाई करेगी.

सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की बेंच इस मामले पर पांच याचिकाओं और इस नए कानून को लेकर दायर नई याचिकाओं पर आज सुनवाई की. कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उनकी दलील है यह कानून ‘असंवैधानिक’ है और संविधान के विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन करता है.

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले ही सरकार ने इस कानून के दो मुख्य प्रावधानों को रोक दिया है. केंद्र ने 17 अप्रैल को ही सर्वोच्च न्यायालय को आश्वासन दिया था कि वह वक्फ संपत्तियों को डिनोटिफाई नहीं करेगा, जिसमें ‘वक्फ बाय यूजर’ भी शामिल है.

इसके अलावा केंद्र ने यह भी भरोसा दिया कि केंद्रीय वक्फ परिषद के साथ-साथ दूसरे बोर्डों में भी कोई नियुक्ति नहीं करेगा. हालांकि यह रोक 5 मई तक के लिए ही थी. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं कि नए वक्फ कानून पर मुस्लिम पक्षों की सुनी जाती है या फिर सरकार की जीत होती है.

SC Waqf Hearing Live Updates : वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट से बोली सरकार- हमारा पक्ष सुने बिना नहीं लगाएं रोक

केंद्र की तरफ से इस मामले में पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ से कहा था कि संसद की तरफ से उचित विचार-विमर्श के बाद पारित कानून पर सरकार का पक्ष सुने बिना रोक नहीं लगाई जानी चाहिए.

SC Waqf Hearing Live Updates : नए वक्फ कानून के 2 अहम बिंदुओं के अहम पर आज तक रोक

वक्फ कानून सुप्रीम सुनवाई लाइव : सुप्रीम कोर्ट वक्फ (संशोधन) अधिनियम की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा. कुछ हफ्ते पहले सरकार ने कोर्ट के सवालों को देखते हुए इस विवादास्पद कानून के दो मुख्य बिंदुओं के अमल पर रोक लगा दी थी. केंद्र ने 17 अप्रैल को अदालत को बताया था कि वह मामले की सुनवाई की अगली तारीख यानी 5 मई तक ‘वक्फ बाय यूजर’ सहित अन्य वक्फ संपत्तियों को डी नोटिफाई नहीं करेगा, न ही केंद्रीय वक्फ परिषद और बोर्ड में कोई नियुक्तियां करेगा.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

कुछ चीजे साफ होनी चाहिए... वक्फ एक्ट पर बोले CJI, अब जस्टिस गवई करेंगे सुनवाई

Read Full Article at Source