अजीत डोभाल अगले सप्ताह जाएंगे रूस, पाकिस्तान की और तबाही का करके आएंगे इंतजाम!

10 hours ago

Last Updated:May 23, 2025, 11:05 IST

NSA Ajit doval News: भारत-पाक तनाव के बीच एनएसए अजीत डोभाल मॉस्को जाकर S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की जल्दी डिलीवरी पर जोर देंगे. अजीत डोभाल 27-29 मई को सुरक्षा मुद्दों पर इंटरनेशनल मीटिंग में भाग लेंगे.

अजीत डोभाल अगले सप्ताह जाएंगे रूस, पाकिस्तान की और तबाही का करके आएंगे इंतजाम!

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की और टेंशन बढ़ाने के लिए रूस जाएंगे अजीत डोभाल.

हाइलाइट्स

अजीत डोभाल मॉस्को में S-400 की जल्दी डिलीवरी पर जोर देंगे.डोभाल 27-29 मई को इंटरनेशनल मीटिंग में भाग लेंगे.भारत के पास अभी 3 S-400, बाकी 2 की डिलीवरी बाकी.

NSA Ajit doval News: भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर की एक और टेंशन बढ़ने वाली है. पाकिस्तान की तबाही का और सामान लाने के लिए भारत के एनएसए अजीत डोभाल रूस जाने वाले हैं. जी हां, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अगले स्पातह मॉस्को जा सकते हैं. अजीत डोभाल की इस यात्रा का मकसद बाकी बचे हुए S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की जल्दी डिलीवरी पर जोर देना है.

सूत्रों की मानें तो मॉस्को यात्रा के दौरान अजीत डोभाल सुरक्षा मुद्दों पर उच्च प्रतिनिधियों की 13वीं इंटरनेशनल मीटिंग में भाग ले सकते हैं. यह बैठक 27 से 29 मई तक मॉस्को में होगी, जिसकी अध्यक्षता रूस के सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगु करेंगे. इस दौरान अजीत डोभाल बाकी दो S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की जल्दी डिलीवरी का मामला उठा सकते हैं.

पाक की कैसे बढ़ेगी टेंशन

एनएसए अजीत डोभाल खुद मास्को जाकर S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की जल्दी डिलीवरी का प्रेशर बनाएंगे. एस-400 भारत के लिए कितना अहम है, यह ऑपरेशन सिंदूर से पूरी दुनिया देख चुकी है. पाकिस्तान तो उसके नाम से ही खौफजदा है. भारत के पास अभी 3 एस-400 है. भारत में इसका नाम सुदर्शन चक्र है. बाकी बचे एस-400 आने से पाकिस्तान की और टेंशन बढ़ जाएगी.

कितने में एस-400 का सौदा

दरअसल, भारत ने साल 2018 में 5.4 बिलियन डॉलर यानी 35,000 करोड़ रुपये में S-400 एयर डिफेंस सिस्टम यूनिट्स खरीदी थीं. इसमें से तीन सिस्टम की डिलीवरी हो चुकी है. दो और सिस्टम का इंतजार है. रूस-यूक्रेन युद्ध और दूसरी चुनौतियों के कारण एस-400 के चौथे स्क्वाड्रन के 2025 के अंत तक और पांचवें स्क्वाड्रन के 2026 में आने की उम्मीद है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

homenation

अजीत डोभाल अगले सप्ताह जाएंगे रूस, पाकिस्तान की और तबाही का करके आएंगे इंतजाम!

Read Full Article at Source