हाइलाइट्स
शपथ ग्रहण से पहले हेमंत सोरेन ने शेयर की बिरसा मुंडा के साथ वाली तस्वीर. हेमंत सोरेन ने झारखंडवासियों को दिया खास संदेश, बोले-झारखंडी झुकेगा नहीं.
रांची. हेमंत सोरेन झारखंड की कमान चौथी बार संभालने जा रहे हैं और वह 14 में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. आज शाम 4:00 बजे शपथ लेने से पहले हेमंत सोरेन ने झारखंडवासियों को जोहार कहा है और आज के दिन को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने राजनीतिक तौर पर इस दिन को खास बताया और कहा कि हमारी एकता ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है.
हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर के के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी भावना व्यक्त की. उन्होंने इसके साथ ही प्रदेशवासियों को कुछ खास संदेश दिया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर अपने पोस्ट में लिखा,
जोहार साथयों, आज का दिन ऐतिहासिक होगा-एक ऐसा दिन जो हमारे सामूहिक संघर्ष, प्रेम-भाईचारे की भावना और न्याय के प्रति हम झारखंडियों के प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा. झारखंड की महान धरा ने हमेशा से विरोध और संघर्ष को जन्म दिया है और झामुमो-भगवान बिरसा, भगवान सिदो-कान्हू, अमर शहीद तेलंगा खड़िया, फूलो-झानो, पोटो हो, शेख भिखारी समेत अनगिनत वीरों के संघर्षों से भरी उसी विरासत को समेटे हर दिन आगे बढ़ रहा है.
आज का यह दिन राजनीतिक जीत के बारे में नहीं है, आज का यह दिन हमारी सामाजिक न्याय के प्रति संघर्ष, सामाजिक एकता को प्रखर करने की हर रोज़ लड़ी जानी वाली लड़ाई को दोहराने का दिन है. आज का यह दिन यह भी बताता है कि लोकतंत्र पर बढ़ते दबाव के बीच झारखंड की महान जनता एक साथ खड़ी है. आज हर गांव, हर शहर में एक आवाज गूंज रहा है-अधिकार, समानता, एकता मतलब झारखंडियत की आवाज.
इसमें कोई संदेह न रखें-हमारी एकता ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है. हमें न विभाजित किया जा सकता है, न ही शांत किया जा सकता है. जब-जब वे हमें पीछे धकेलते हैं, हम आगे बढ़ते हैं. जब-जब वे हमें शांत करना चाहते हैं, हमारी हूल, उलगुलान, क्रांति की आवाज़ और प्रखर होती जाती है क्यूंकि हम झारखंडी हैं, और झारखंडी झुकते नहीं है.
आज जब सामाजिक संरचना में गहरी दरारें पैदा हो रही हैं, तब हमें अपने पूर्वजों की उस एकता और हर झारखंडी को साथ लेकर चलने के संकल्प को पुनः दोहराना होगा. अपने अबुआ सरकार के लिए हर एक झारखंडी को बधाई. हमारी लड़ाई अटल है, अविराम है. संघर्ष जारी है और आखिरी सांस तक रहेगा…
बता दें कि रांची के मोरहाबादी मैदान में शाम 4 बजे हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह काफी ग्रांड होने जा रहा है. हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टियों के प्रमुख से लेकर कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगे. ऐसे में रांची शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया और इस वजह से रांची शहर के स्कूलों को भी बंद करने का निर्देश दिया गया है.
Tags: CM Hemant Soren, Hemant soren, Jharkhand Politics
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 11:33 IST