अनमोल - रोहित अब नहीं बचेंगे! सलामन खान फायरिंग केस में बड़ा एक्‍शन

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

अनमोल बिश्‍नोई- रोहित गोदारा अब नहीं बचेंगे! सलामन खान फायरिंग केस में कोर्ट ने लिया बड़ा एक्‍शन

हाइलाइट्स

बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की गई थी.मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है. मुंबई की कोर्ट ने दो आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी कर दिए हैं.

मुंबई. बॉलीवुड स्‍टार अभिनेता सलमान खान के घर फायरिंग के मामले में मुंबई की जिला अदालत से एक बड़ा डेवलपमेंट सामने आया है. इस घटना के पीछे लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग का नाम सामने आया है. कोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी कर दिया है. साथ ही इस गिरोह के कथित सदस्य रोहित गोदेरा के खिलाफ भी यह वारंट जारी किया गया है.

सलमान सिंह के बांद्रा स्थित घर के बाहर 14 अप्रैल को फायरिंग की घटना सामने आई थी. इस संबंध में इस महीने की शुरुआत में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में लॉरेंस बिश्नोई के साथी गोदेरा और अनमोल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. उन्‍हें फरार करार दे दिया गया है. लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद है. पुलिस के मुताबिक अनमोल और गोदेरा कनाडा में हैं. सलमान खान ने बीते दिनों मुंबई पुलिस इम ब्रांच के सामने इस मामले में अपना बयान दर्ज कराया था. इस दौरान उन्‍होंने लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग पर पहले भी हमला करने का प्रयास करने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें:- ममता बनर्जी ने द‍िल्‍ली दौरा कर द‍िया था कैंसल, पर क‍िसके कहने पर नीत‍ि आयोग की बैठक में शाम‍िल होंगी CM

इस केस में छह लोग हो चुके अरेस्‍ट…
अभियोजन पक्ष की अर्जी स्वीकार करते हुए महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) मामलों के विशेष न्यायाधीश बी डी शेल्के ने अनमोल और गोदेरा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया. इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. विक्की गुप्ता और सागर पाल ने कथित तौर पर 14 अप्रैल को तड़के सलमान के आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की थी. सोनू कुमार बिश्नोई, मोहम्मद रफीक चौधरी और हरपाल सिंह के साथ ये दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. इस मामले में एक अन्य आरोपी अनुज कुमार थापन ने कथित तौर पर पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली थी.

Tags: Lawrence Bishnoi, Mumbai police, Salman khan

FIRST PUBLISHED :

July 26, 2024, 23:20 IST

Read Full Article at Source