'ट्रेन से जा रहा है 84 समान' RPF को आया कॉल, पार्सल बोगी में जो मिला...

1 week ago

News18 हिंदी - दिल्ली-एनसीआर

sponser-logo

BANKING PARTNER

text

ट्रेन से जा रहा है 84 समान... RPF को आया कॉल, फिर पार्सल बोगी में मिला कुछ ऐसा, सब रह गए सन्न

bell-iconcloseButton

DISCOVER

TEXT SIZE

SmallMediumLarge

SHARE

पूर्वा एक्सप्रेस में मिला 4 करोड़ रूपये का खजाना.पूर्वा एक्सप्रेस में मिला 4 करोड़ रूपये का खजाना.

नई दिल्ली. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस (RPF) ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में होने वाले चुनाव को लेकर रेलवे में गहन जांच चल रही है. ट्रेन से करीब 4 करोड़ रूपये का सोना, चांदी और कैश बरामद किया गया है. वहीं, RPF ने 5 सितंबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैश और ज्वैलरी बरामद किया था. आज यानी की शनिवार को ट्रेन से करीब 4 करोड़ रूपये का सोना, चांदी और कैश बरामद किया है.

RPF टीम को टिप मिली थी कि की मुंबई राजधानी और  पूर्वा एक्सप्रेस में भारी मात्रा में अवैध तरिके से कैश, गोल्ड और चांदी लायी जा रही है. जैसे ही ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची आरपीएफ के जवानों ने पार्सल कोच को कब्जे में ले लिया. चेकिंग के दौरान उस कोच में 24 नग संदिग्ध पाए गए सभी नगों को चेक किया गया तो उसमें 85 लाख रुपए कैश, 38 लाख का सोना और 365 किलो चांदी मिली.

आरपीएफ ने समान को कब्जे में लेकर इनकम टैक्स और GST को जानकारी दी. टीम इसकी जांच कर रही है. लेकिन, अभी तक जांच में इनका मालिक सामने नहीं आया है.

Tags: Indian railway, New delhi railway station

FIRST PUBLISHED :

September 7, 2024, 14:51 IST

Read Full Article at Source