Last Updated:March 17, 2025, 16:12 IST
Fake Indian Currency Racket: फेक नोट हर देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है. सिक्योरिटी के लिहाज से भारत के लिए भी यह गंभीर मुद्दा है. बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान बॉर्डर से नकली नोटों का कारोबार धड़ल्ल...और पढ़ें

सूरत पुलिस ने एक अपार्टमेंट पर छापा मारकर फेक इंडियन करंसी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. (सांकेतिक तस्वीर)
सूरत. फेक करंसी नोट किसी भी देश के लिए चिंता का सबब होता है. दुनियाभर के देश इससे निपटने के लिए प्रयास करते रहते हैं. इसके बावजूद इसपर पूरी तरह से लगाम नहीं लगाया जा सका है. गुजरात में ऐसे ही एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. सूरत पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फेक इंडियन करंसी रैकेट का कनेक्शन सूरत से तकरीबन 2000 किलोमीटर दूर बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल से जुड़ा है. सूरत पुलिस ने 500-500 के अनेकों नकली नोट बरामद करने का भी दावा किया है.
जानकारी के अनुसार, फेक करंसी नोट मामले में गुजरात के सूरत में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से कुल 9000 रुपये मूल्य के फर्जी नोट बरामद किए गए हैं. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक सुरेश लाठीदड़िया पर जाली नोट से संबंधित तीन मामले दर्ज हैं, जिनकी जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) कर रहा है. सूरत SOG ने बताया कि लाठीदड़िया ने पश्चिम बंगाल के एक वॉन्टेड आरोपी से 6 लाख रुपये मूल्य के ये जाली नोट दो लाख रुपये में खरीदे थे. पश्चिम बंगाल के उस आरोपी ने ये नोट बांग्लादेश से खरीदे थे.
अपार्टमेंट पर छापे से खुली पोल
SOG ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अधिकारियों ने शहर के पुना इलाके में एक अपार्टमेंट पर छापा मारा और खानपान व्यवसाय से जुड़े विजय चौहान (27) और सुरेश लाठीदड़िया (55) को गिरफ्तार कर लिया. उसने बताया कि दोनों के पास 500-500 रुपये मूल्य के 18 नकली नोट थे, जिनका मूल्य 9,000 रुपये है. एसओजी ने आगे बताया कि आरोपी सब्जी और पान की दुकानों पर जाली नोटों को असली नोटों से बदलते थे.
ताहिर शेख रिंग मास्टर
एसओजी ने कहा कि आरोपियों ने दावा किया कि उन्होंने पश्चिम बंगाल के मालदा के ताहिर शेख से छह लाख रुपये मूल्य के जाली नोट दो लाख रुपये में खरीदे थे. उसने बताया कि इस मामले में ताहिर शेख ने ये फेक इंडियन करंसी नोट बांग्लादेश से खरीदे थे. एसओजी के मुताबिक, जाली नोट के अलावा पुलिस ने एक डिटेक्टर मशीन और कुछ मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इसके अलावा 1.03 लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं, जो आरोपियों ने नकली नोटों का आदान-प्रदान करके एकत्र किए थे.
First Published :
March 17, 2025, 16:12 IST