Air Taxi in America: पेट्रोल-डीजल कार के बाद लोग इलेक्ट्रिक कार की तरफ बढ़ ही रहे थे कि कुछ अमेरिकी कंपनियों ने लोगों को हवा में सफर कराने की तैयारी शुरू कर दी. अमेरिका की कई ऐसी कंपनियां है, जो एयर टैक्सी पर तेजी से काम कर रही है. अमेरिका में एयर टैक्सी का बढ़ता हुआ क्रेज, खास तौर से फ्लायर्स के बीच, इस बात को दिखाता है कि लोग तेजी से नई तकनीकों और ट्रैवल ऑप्शन को अपनाने के लिए तैयार हैं. एयर टैक्सी, जो आमतौर पर ड्रोन जैसी तकनीक या छोटे विमान होते हैं, ट्रैफिक से बचने और तेज़ यात्रा की सुविधा मुहैया करते हैं.
ईवीटोल विमानों का फायदा
ईवीटोल विमानों का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये छोटे होते हैं, वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग कर सकते हैं, और एनवायरनमेंट के लिए भी बेहतर होते हैं, क्योंकि ये बैटरी से चलते हैं इसलिए हवा को खराब नहीं करते हैं. इसके अलावा, ये हवाई ट्रैवल को कम करने और बड़े शहरों में ट्रैफिक की परेशानी का समाधान करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है.
एयरटैक्सी कंपनियां
कुछ प्रमुख कंपनियां जैसे Joby Aviation, Lilium, और Archer Aviation इस तकनीक पर काम कर रही हैं और इसे यात्री परिवहन के रूप में पेश करने की प्लानिंग बना रही हैं.
क्या है अमेरिकी लोगों की राय?
एयर टैक्सी को लेकर हाल ही में किए गए एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि 98 फीसद अमेरिकी फ्लायर्स को एयर टैक्सी पसंद है. यह सर्वे आर्चर एविएशन और यूगोव द्वारा किया गया था. यह सर्वे 2,000 अमेरिकी नागरिकों पर किया गया था.
क्या कहता है सर्वें?
इस सर्वे में ये बात सामने आई है कि 98 फीसद अमेरिकी फ्लायर्स एयर टैक्सी में उड़ने के लिए तैयार हैं. वहीं 79 फीसद अमेरिकी फ्लायर्स का मानना है कि एयर टैक्सी यात्रा करने का एक सुविधाजनक तरीका है. 76 फीसद अमेरिकी फ्लायर्स का मानना है कि एयर टैक्सी यात्रा करने और एनवायरनमेंट के लिहाज से बेस्ट हैं. इसके साथ-साथ 75 फीसद अमेरिकी फ्लायर्स का मानना है कि एयर टैक्सी यात्रा करने का एक सुरक्षित तरीका है.