अमेरिका के कई राष्ट्रपतियों से मिल चुके हैं पुतिन, पिछले मुलाकातों में क्या कुछ हुआ था

9 hours ago

Russia US Relations: अमेरिका और रूस दो महाशक्तियां ही नहीं पारंपरिक प्रतिद्वंदी भी है. आज भी दुनिया का आधा बिजनेस डॉलर में होता है. इसलिए नंबर वन इकॉनमी होने के चलते अमेरिका भले सुपरपावर का तमगा लिए हो, वरना दूसरी ऐसी कोई और बात नहीं है, जिसमें रूस अमेरिका से रत्ती भर भी कम बैठता हो. शीत युद्ध की समाप्ति से लेकर अभी तक अंदरखाने दोनों के बीट टशन चलती रहती है. 2016 में जब ट्रंप, पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने तो उस समय आरोप लगा कि प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में रूस का दखल था. पुतिन-ट्रंप की दोस्ती और केमेस्ट्री की बातें की जाने लगी थीं. आगे समय का पहिया घूमा तो रूस ने अपनी सुरक्षा के नाम पर यूक्रेन पर हमला किया. उस समय जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति थे. 2025 में जब ट्रंप ने दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली तो यूक्रेन युद्ध खत्म कराने के मकसद को लेकर वो पुतिन के पक्ष में नहीं बल्कि विपक्ष में खड़े हो गए.

पिछले 25 सालों में कब-कब आमने सामने बैठे पुतिन और उनके समकक्ष अमेरिकी राष्ट्रपति?

रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने के नाम पर हो रही इस मुलाकात में कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी. पुतिन बीते करीब 26 सालों से रूस की सत्ता पर किसी न किसी रूप में काबिज हैं. 72 साल के पुतिन 1999 में पहली बार राष्ट्रपति चुने गए थे. बीते ढाई दशकों के दौरान पुतिन और उनके अमेरिकी समकक्षों के बीच द्विपक्षीय बैठकें उनके राष्ट्रपति बनने के पहले कार्यकाल के दौरान नियमित रूप से होती थीं. 2014 में यूक्रेन के क्रीमिया पर कब्जे और 2016 के अमेरिकी चुनावों में दखल देने के आरोपों के बाद मास्को और पश्चिम के बीच तनाव बढ़ता गया, लिहाजा दोनों देशों के बीच की बैठकें कम होती गईं.

पुतिन और जो बाइडेन राष्ट्रपति पद पर रहते हुए पुतिन और जो बाइडेन केवल एक बार जून 2021 में जिनेवा में एक दूसरे से मिले थे. उस समय रूस यूक्रेन के साथ सीमा पर सैनिकों का जमावड़ा जुटा रहा था, जहां की जमीन पर पूर्व में बड़े पैमाने पर मास्को समर्थित बलों का कब्जा था. पुतिन और बाइडेन ने तीन घंटे तक बातचीत की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला तो बाइडेन ने रूस के यूक्रेन पर हमला करने पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी तो निगोशिएशन में पुतिन ने कीव यानी यूक्रेन के नाटो में शामिल न होने की गारंटी मांगी. इसे अमेरिका और पश्चिमी (यूरोप) ने बेतुकी मांग बताया. दोनों के बीच एक और फ़ोन कॉल फ़रवरी 2022 में हुई जो नाकाम रही. इसके कुछ दिन बाद रूस ने प्रचंड वेग से यूक्रेन पर हमला बोल दिया. इसके बाद उच्च-स्तरीय संपर्क ठंडे बस्ते में पड़ गए और अभी तक कोई सार्वजनिक रूप से प्रकट बातचीत नहीं हुई.

पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप

बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के पहले कार्यकाल में उनकी पुतिन से छह मुलाकातें हुईं. G-20 और एपेक सम्मेलनों के इतर दोनों मिलते रहे. लेकिन सबसे चर्चित मीटिंग जुलाई 2018 में हेलसिंकी में हुई थी. जहां ट्रंप पुतिन के बगल में खड़े थे और ऐसा लग रहा था कि उन्होंने पुतिन के उस बयान को स्वीकार कर लिया है कि मास्को ने 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप नहीं किया था. ये कुछ ऐसा कदम था मानो ट्रंप जाने अनजाने अपनी ही खुफिया एजेंसियों के दावों पर सवाल उठा रहे थे.

FAQ

सवाल- पुतिन और ट्रंप की सीधी मुलाकातों के इतर कितनी बार फोन कॉल पर बात हुई.
जवाब-
सरकारों के ऑन रिकॉर्ड स्टेटमेंट की पड़ताल में पता चलता है कि इस साल ट्रंप के व्हाइट हाउस लौटने के बाद से, उनकी और पुतिन की लगभग आधा दर्जन सार्वजनिक रूप से प्रकट टेलीफोन बातचीत हो चुकी हैं.

सवाल- पुतिन ट्रंप के अलावा किस-किस अमेरिकी राष्ट्रपति से मिल चुके हैं?

जवाब- पुतिन, ट्रंप के अलावा बराक ओबामा, जॉर्ज बुश और बिल क्लिंटन से मिल चुके हैं. ओबामा ने पुतिन से नौ बार मुलाकात की. ओबामा दो बार रूस गए. 2009 में मेदवेदेव से मिलने और फिर 2013 में G-20 शिखर सम्मेलन के लिए. मेदवेदेव और पुतिन दोनों अमेरिका भी गए. मेदवेदेव के कार्यकाल में मास्को और वाशिंगटन ने शीत युद्ध के बाद रूस-अमेरिका संबंधों को 'रीसेट' करने यानी नए सिरे से गढ़ने पर चर्चा की और हथियार नियंत्रण संधियों पर काम किया. उस समय अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने 2009 में एक बैठक में अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव को एक बड़ा 'रीसेट' बटन भेंट किया था.

सवाल- ट्रंप और जॉर्ज बुश की मुलाकातों में क्या हुआ?
जवाब- 
बुश के दो कार्यकालों के दौरान पुतिन और जॉर्ज डब्ल्यू बुश 28 बार मिले. पुतिन 9/11 के आतंकवादी हमले के बाद बुश को फोन करने वाले पहले वैश्विक नेता थे उन्होंने बुश को एक सभ्य व्यक्ति और अच्छा मित्र बताते हुए कहा है कि उनके साथ अच्छे संबंधों ने सबसे गंभीर और संघर्षपूर्ण स्थितियों" से बाहर निकलने में मदद की है.'

सवाल- पुतिन और बिल क्लिंटन की मुलाकात कैसी रही?
जवाब- 
बिल क्लिंटन जून 2000 में मास्को गए थे, पुतिन के राष्ट्रपति पद पर शपथ लेने के एक महीने से भी कम समय बाद. उस मीटिंग में अनौपचारिक डिनर हुआ. बातचीच में हथियार नियंत्रण, रूस के उत्तरी काकेशस क्षेत्र में अशांति और बाल्कन की स्थिति पर चर्चा हुई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में, क्लिंटन ने कहा कि पुतिन के नेतृत्व में रूस के पास स्वतंत्रता और कानून के शासन की रक्षा करते हुए समृद्धि और ताकत बनाने का मौका है.' दोनों उसी साल जुलाई में जापान में G-8 शिखर सम्मेलन में और सितंबर में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में मिलेनियम शिखर सम्मेलन में और फिर नवंबर में ब्रुनेई में एपेक शिखर सम्मेलन में मुलाकात की.

Read Full Article at Source