Last Updated:October 01, 2025, 05:57 IST
आधिकारिक रूप से दक्षिणी पश्चिमी मानसून खत्म हो गया है. हालांकि, अभी भी इसका असर दिख रहा है. बिहार से लेकर ओडिशा तक अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी है. दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को हुई बारिश की वजह से तापमान में सुधार हुआ है. गुजरात और आसपास के राज्यों में भी हल्की बारिश का अलर्ट है.
आज किन-किन राज्यों में बारिश होने की संभावना है. मानसून का आधिकारिक समय 01 जून से 30 सितम्बर तक माना जाता है. विदाई के साथ ही मानसून कई राज्यों को प्रभावित कर गया. अरब सागर के खंभात की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव कई राज्यों में देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र के कुछ जिलों, गुजरात, छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में अभी बारिश के लिए के इंतजार कर रहे हैं. सौराष्ट्र और कच्छ में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर मंगलवार को भारी बारिश की वजह से अलर्ट जारी किया गया था.
मौसम विभाग ने बताया कि अक्टूबर की शुरुआत में मानसून की विदाई के बावजूद कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी वर्षा और तेज हवाओं की संभावना है. दक्षिण भारतीय राज्यों के तटीय इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट है, जबकि पूर्वोत्तर और पूर्वी क्षेत्रों में तेज आंधी-तूफान का अलर्ट है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को हल्की बारिश की संभावना है. चलिए जानते हैं देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का हाल.
गुजरात से सटे समंदर में साइक्लोनिक सर्कुलेशन
गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. खंभात की खाड़ी के ऊपर बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव गुजरात से लेकर छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है. इसकी वजह से गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में 1 और 2 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश और 3 और 4 अक्टूबर को भारी वर्षा की संभावना है. कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 3 और 4 अक्टूबर को भारी बारिश हो सकती है.
बिहार-बंगाल का मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिम बंगाल के गंगा के विशाल मैदान, झारखंड, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में 2 अक्टूबर से शुरू होकर 5 तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार के कुछ भागों में 3 अक्टूबर से बारिश होने की संभावना है. पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में अगले 5 दिनों तक 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
October 01, 2025, 05:57 IST

3 weeks ago
