अरब सागर में एक्टिव हुआ डिप्रेशन, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की संभावना

4 hours ago

Last Updated:October 24, 2025, 19:37 IST

अरब सागर में एक्टिव हुआ डिप्रेशन, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की संभावनाबंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव क्षेत्र बन रहा है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. मौसम विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को अपने ताजा बुलेटिन में बताया कि देश के समुद्री हिस्सों (अरब सागर और बंगाल की खाड़ी) में दो सक्रिय मौसम प्रणालियां विकसित हो चुकी हैं. इनमें से एक दक्षिण-पूर्व अरब सागर में बना डिप्रेशन है, जबकि दूसरी तमिलनाडु तट के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र के रूप में मौजूद है.

दक्षिण-पूर्व अरब सागर में बना डिप्रेशन (दबाव का क्षेत्र) पिछले 3 घंटों के दौरान 25 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया है. यह सिस्टम फिलहाल पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर, अक्षांश 14.0°N और देशांतर 70.6°E के पास, पंजिम (गोवा) से लगभग 380 किमी पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में, अमिनिदिवी (लक्षद्वीप) से 400 किमी उत्तर-पश्चिम में और मैंगलोर (कर्नाटक) से 480 किमी पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में केंद्रित है. अगले 24 घंटों के दौरान इसके पूर्व-मध्य अरब सागर में लगभग उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ते रहने की संभावना है.

दूसरी ओर, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र पिछले 3 घंटों के दौरान धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा और आज, 24 अक्टूबर 2025 को सुबह 0830 बजे IST पर उसी क्षेत्र में स्थित था. इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने, 25 तारीख तक दक्षिण-पूर्व और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक अवदाब में बदलने, 26 तारीख तक एक गहरे अवदाब में बदलने और 27 तारीख की सुबह तक दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 24, 2025, 19:37 IST

homenation

अरब सागर में एक्टिव हुआ डिप्रेशन, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की संभावना

Read Full Article at Source