अरब सागर में मची हलचल का रौद्र रूप, गोवा में बड़ी आफत का रेड अलर्ट

5 hours ago

Last Updated:May 24, 2025, 10:33 IST

IMD Goa Red Alert: अरब सागर में चक्रवाती तूफान का बना माहौल अब अपने पूरे रंग में है. समंदर में मची हलचल को देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने खासकर गोवा के लिए चेतावनी जारी की है. साथ ही मछुआरों को भी हिदाय...और पढ़ें

अरब सागर में मची हलचल का रौद्र रूप, गोवा में बड़ी आफत का रेड अलर्ट

IMD ने गोवा में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. (फोटो: पीटीआई/फाइल)

हाइलाइट्स

अरब सागर में मची हलचल के चलते तटवर्ती राज्‍यों में लगातार बारिश हो रही हैगोवा में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, समंदर में न जाने की दी गई है चेतावनीIMD ने अपने अलर्ट में गोवा में रविवार तक तेज बरसात होने की बात कही है

पणजी (गोवा). अरब सागर में मची हलचल का असर अब पूरी तरह से दिखने लगा है. देश के वेस्‍टर्न कोस्‍ट पर स्थित राज्‍यों में कई जगहों पर मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की गई है. महाराष्‍ट्र से लेकर गुजरात तक में बेमौसम तेज बरसात हुई है. अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से एक और राज्‍य के लिए अलर्ट ही नहीं, बल्कि रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि गोवा में रविवार 25 मई 2025 तक मूसलाधार बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. IMD ने इसके साथ ही मछुआरों को समंदर में न जाने की सलाह दी है. अरब सागर में लो प्रेशर का एरिया डेवलप होने की वजह से तेज हवाएं चल रही हैं. इस वजह से समंदर में तेज और ऊंची लहरें उठने लगी हैं. इसे देखते हुए मछुआरों सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी है.

authorimg

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Panaji,North Goa,Goa

homenation

अरब सागर में मची हलचल का रौद्र रूप, गोवा में बड़ी आफत का रेड अलर्ट

Read Full Article at Source