लोकसभा में वंदे मातरम पर हो रही चर्चा के दौरान, राजनाथ सिंह ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया, जिसमें उन्होंने अल्लाह को रब कहे जाने क वजह को उजागर किया.उन्होंने मशहूर वकील राम बेथा के हवाले से बताया कि इस्लाम में अल्लाह को रब इसलिए कहा जाता है क्योंकि उसका गुण पालन-पोषण करना है, ठीक उसी तरह जैसे एक माँ अपने बच्चों के तन और मन दोनों का पोषण करती है. उन्होंने यह भी कहा कि इस दिव्य गुण की तरह ही मातृभूमि हमें पोषण देती है, और इसलिए हमें अपनी धरती के सामने भी उसी तरह सजदा करना चाहिए, जैसे हम अल्लाह के सामने उसकी रबूबियत के लिए करते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

52 minutes ago

