Last Updated:December 23, 2025, 23:29 IST
असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में स्थिति बेहद तनावपूर्ण और संवेदनशील बनी हुई है. अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर शुरू हुआ स्थानीय लोगों का आंदोलन अब हिंसक झड़पों में बदल चुका है. सोमवार शाम हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 38 पुलिसकर्मियों समेत 45 से अधिक लोग घायल हो गए. उपद्रवियों ने दुकानों में लूटपाट की, वाहनों को आग लगाई और यहां तक कि कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य का घर भी फूंक डाला. हालात को काबू में करने के लिए प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं और कर्फ्यू लगा दिया है. मंगलवार को फिर दो गुट आमने सामने आ गए. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. आखिर ऐसी नौबत क्यों आई?

असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में पीजीआर (PGR) और वीजीआर (VGR) भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठन पिछले 15 दिनों से आमरण अनशन कर रहे थे. सोमवार को पुलिस ने बिगड़ती तबीयत के कारण कुछ प्रदर्शनकारियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजना चाहा, लेकिन अफवाह फैल गई कि पुलिस ने नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है. इस अफवाह ने आग में घी का काम किया, जिसके बाद हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और उन्होंने खेरनी थाने का घेराव कर दिया, जिससे स्थिति अनियंत्रित हो गई.(Photo-PTI)

यूज18असम की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार की शाम को भीड़ इतनी उग्र हो गई कि उन्होंने कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य तुलीराम रोंगहांग के डोंकामकाम स्थित आवास में आग लगा दी. इसके अलावा, उपद्रवियों ने खेरनी बाजार में जमकर तांडव मचाया. भीड़ ने लगभग 15 दुकानों और कई वाहनों में आग लगा दी. इस दौरान दुकानों में तोड़फोड़ और लूटपाट भी की गई. उपद्रवियों ने खेरनी पुलिस स्टेशन पर भी हमला करने की कोशिश की, जिसे सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया.(Photo-PTI)

मंगलवार को हिंसा का नया दौर तब शुरू हुआ जब निषेधाज्ञा के बावजूद दो अलग-अलग गुट आमने-सामने आ गए. एक तरफ वे लोग थे जिनकी दुकानें जलाई गई थीं और दूसरी तरफ अतिक्रमण हटाने की मांग करने वाले प्रदर्शनकारी थे. दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. स्थिति को संभालने के लिए तैनात सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. इस संघर्ष में कई प्रदर्शनकारी, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी घायल हो गए.(Photo-PTI)
Add News18 as
Preferred Source on Google

इस हिंसा में अब तक दो लोगों की जान जा चुकी है. मृतकों की पहचान 25 वर्षीय दिव्यांग युवक सुरेश डे और अथिक तिमुंग के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, सुरेश डे का शव एक जली हुई इमारत से बरामद किया गया, जबकि अथिक तिमुंग की मौत झड़प के दौरान हुई. हिंसा का स्तर इतना भयानक था कि राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) जीपी सिंह को भी पत्थर लगा. कुल 45 घायलों में से 38 पुलिसकर्मी हैं, जिनमें आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं. उपद्रवियों ने पुलिस पर तीर और बमों से भी हमला किया.(Photo-PTI)

इस पूरे विवाद के केंद्र में प्रोफेशनल ग्रेजिंग रिजर्व (PGR) और विलेज ग्रेजिंग रिजर्व (VGR) की जमीन है. स्थानीय आदिवासी संगठन आरोप लगा रहे हैं कि इन जमीनों पर अवैध रूप से बसने वाले लोगों (जिनमें से अधिकांश बिहार के बताए जा रहे हैं) ने कब्जा कर लिया है. प्रदर्शनकारी इन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं. मंत्री रनोज पेगू ने स्पष्ट किया कि पिछले साल अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया था, लेकिन मामला गौहाटी उच्च न्यायालय में चला गया, जहां से बेदखली प्रक्रिया पर अंतरिम रोक (Stay Order) लगा दी गई है.(Photo-PTI)

शांति व्यवस्था बनाए रखने और अफवाहों को रोकने के लिए प्रशासन ने कार्बी आंगलोंग और पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिलों में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है, जिसके तहत 5 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक है. पूरे जिले में शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है और निजी वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध है. (Photo-PTI)

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. उन्होंने हिंसा में हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया है और अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजने के आदेश दिए हैं. उन्होंने आश्वासन दिया है कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. वहीं, डीजीपी हरमीत सिंह ने चेतावनी दी है कि उपद्रवियों ने बातचीत का भरोसा तोड़ा है और अब कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मंत्री रनोज पेगू ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की, जिसके बाद भूख हड़ताल वापस ले ली गई है, लेकिन तनाव बरकरार है.(Photo-PTI)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

2 hours ago
