Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.
भारत की सैन्य ताकत अब और बढ़ने जा रही है.अमेरिका ने करीब 824 करोड़ रुपये (93 मिलियन डॉलर) की बड़ी रक्षा डील को मंजूरी दे दी है. इस पैकेज में दुनिया की सबसे घातक एंटी-टैंक मिसाइलों में से एक Javelin Missile System और अमेरिकी सेना में उपयोग होने वाले Excalibur Artillery Projectiles शामिल हैं.
)
भारत और अमेरिका के बीच 824 करोड़ रुपये (93 मिलियन डॉलर) की डिफेंस डील पक्की हो गई है. अमेरिका ने भारत को जैवलिन मिसाइल सिस्टम और एक्सकैलिबर आर्टिलरी राउंड बेचने की मंजूरी दे दी है. DSCA के मुताबिक, यह सौदा भारत की सटीक वार क्षमता बढ़ाएगा और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सुरक्षा साझेदारी को मजबूत करेगा. इससे पाकिस्तान और चीन दोनों की चिंता बढ़ेगी.
krishna pandey
कृष्णा पांडेय, ज़ी न्यूज़ डिजिटल में चीफ सब-एडिटर के रूप में कार्यरत हैं. वह राजनीति, अंतरराष्ट्रीय मामलों, क्राइम, और फीचर जैसे कई बीट्स पर काम करते हैं. इनकी खासियत है इन-डेप्थ एक्सप्लेनर और संवे...और पढ़ें

1 hour ago


