आई लव मोहम्‍मद पर थम नहीं रहा बवाल, देवबंद के उलेमा बोले- मोहब्‍बत अपराध नहीं

2 hours ago

Live now

Last Updated:September 28, 2025, 07:43 IST

Today LIVE: आई लव मोहम्‍मद पोस्‍टर को लेकर जारी विवाद पर बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. देवबंद के उलेमा कारी इसहाक गोरा ने कहा कि लव कोई अपराध नहीं है, बल्कि मोहब्बत इंसान की सबसे बड़ी जरूरत है.

आई लव मोहम्‍मद पर थम नहीं रहा बवाल, देवबंद के उलेमा बोले- मोहब्‍बत अपराध नहीं

आई लव मोहम्‍मद पोस्‍टर विवाद पर अब देवबंद के उलेमा ने बयान दिया है. (पीटीआई)

Today LIVE: आई लव मोहम्‍मद के पोस्‍टर को लेकर उठा विवाद देशभर में फैल गया है. उत्‍तर प्रदेश से लेक महाराष्‍ट्र और गुजरात तक में इसका असर देखा जा रहा है. दूसरी तरफ, इसको लेकर बयानबाजी का दौर भी लगातार जारी है. अब देवबंद के एक उलेमा ने भी इस मसले पर बयान दी है. देवबंद के उलेमा कारी इसहाक गोरा ने कहा कि लव कोई अपराध नहीं है, बल्कि मोहब्बत इंसान की सबसे बड़ी जरूरत है. उन्‍होंने सवाल उठाते हुए पूछ कि क्या अब मोहब्बत जताने पर भी सजा भुगतनी पड़ेगी? उलेमा ने कहा कि लव को अपराध बनाना समाज और मुल्क दोनों के लिए खतरनाक है, इसलिए हमें इसे मोहब्बत की तरह रहने देना चाहिए.

लद्दाख हिंसा को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने लद्दाख हिंसा को लेकर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि इस हिंसा के पीछे कांग्रेस की वह मानसिकता काम कर रही है, जो देश को तोड़ने का प्रयास करती है. लद्दाख में हुई हिंसा में पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक का भी हाथ है, जिन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है. जफर इस्लाम ने कहा कि जांच चल रही है और हिंसा में शामिल अन्य लोगों पर भी कार्रवाई होगी. केंद्र सरकार देश को अस्थिर करने की किसी भी कोशिश को नाकाम कर देगी.

दुर्गा पंडाल को लेकर बवाल

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने ममता की उपस्थिति में टीएमसी विधायक द्वारा मां दुर्गा पंडाल में ‘काबा-मदीना’ वाले गाने पर आपत्ति जताई और तुष्टिकरण का आरोप लगाया. डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए नवरात्रि के दौरान दुर्गा पंडाल में ‘जल्दी मुझे ले चलो, मेरे दिल में है काबा और मेरे मन में है मदीना’ गाने को हिंदू भावनाओं का अपमान बताया. उन्होंने टीएमसी और ‘इंडिया’ ब्लॉक पर सांस्कृतिक तुष्टिकरण का आरोप लगाया. त्रिवेदी ने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरा देश शक्ति की आराधना में डूबा है, लेकिन इंडिया गठबंधन के नेताओं के दुर्भाव सामने आ रहे हैं.

September 28, 2025 07:43 IST

Aaj Ki Badi Khabar LIVE: पुलिस पर भाजपा नेता द्वारा आयोजित पूजा पंडाल में ऑपरेशन सिंदूर शो को रोकने का आरोप

आज की बड़ी खबर लाइव: कोलकाता में दुर्गा पूजा के आयोजकों ने शनिवार को आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित उनके साउंड एवं लाइट शो को यह कह कर रोकने का प्रयास कर रहे हैं कि इससे जन सुरक्षा को खतरा है. इस पूजा का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था. संतोष मित्रा स्क्वायर पूजा के सचिव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सजल घोष ने धमकी दी कि अगर दबाव डालना बंद नहीं किया गया तो पंडाल को बंद कर दिया जाएगा और मूर्ति का समय से पहले विसर्जन कर दिया जाएगा. कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि पुलिस केवल सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चिंतित है क्योंकि तंग जगह में भारी भीड़ जमा हो रही है.

September 28, 2025 07:41 IST

Aaj Ki Badi Khabar LIVE: गुजरात में 804 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले साइबर अपराध गिरोह का भंडाफोड़

आज की बड़ी खबर लाइव: गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि नागरिकों से 804 करोड़ रुपये की कथित ठगी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध गिरोह का पर्दाफाश किया गया और इस सिलसिले में सूरत से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया. संघवी ने कुछ पीड़ितों को 5.51 करोड़ रुपये भी सौंपे, जो सामूहिक रूप से उस गिरोह द्वारा ठगी का शिकार हुए थे. यह गिरोह दुबई, वियतनाम और कंबोडिया से संचालित किया जा रहा था और पूरे भारत में लोगों को निशाना बनाता था. उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस ने लोगों की गाढ़ी कमाई को लूटने वाले साइबर अपराधियों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है. उन्होंने बताया कि यह गिरोह आम नागरिकों को 1.5-2 प्रतिशत कमीशन का लालच देकर उनके बैंक खाते और सिम कार्ड हासिल कर लेता था और उनका दुरुपयोग साइबर धोखाधड़ी के लिए करता था इस गिरोह ने देश भर में 1,549 अपराध किए हैं और नागरिकों से लगभग 804 करोड़ रुपये की ठगी की है.

September 28, 2025 07:38 IST

Aaj Ki Badi Khabar LIVE: संघ ने CJI की मां को अमरावती में विजयादशमी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया

आज की बड़ी खबर लाइव: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भारत के प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई की मां को अगले महीने महाराष्ट्र के अमरावती जिले में विजयादशमी और संगठन के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में होने वाले एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया. सूत्रों के अनुसार, सीजेआई की मां डॉ. कमलताई गवई को 5 अक्टूबर को अमरावती के किरण नगर इलाके स्थित श्रीमती नरसम्मा महाविद्यालय मैदान में संघ की अमरावती महानगर इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. कमलताई गवई के परिवार के करीबी सूत्रों ने निमंत्रण मिलने की पुष्टि की है. संघ के वरिष्ठ नेता जे. नंद कुमार इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता होंगे.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 28, 2025, 07:33 IST

homenation

आई लव मोहम्‍मद पर थम नहीं रहा बवाल, देवबंद के उलेमा बोले- मोहब्‍बत अपराध नहीं

Read Full Article at Source