आज शेख हसीना को सजा के ऐलान से पहले क्यों सहमी खालिदा जिया की BNP? भारत को लेकर भी आया बड़ा बयान

2 hours ago

Bangladesh Unrest: कपड़ा कारोबारी और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के केंद्रीय समिति सदस्य काज़ी मोनिरुज्जमां ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ दर्ज मामले में फैसले से पहले कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंता जताई है. अपनी चिंता को नई उम्मीद से जोड़ते हुए काजी ने यह भी कहा  कि 2026 के चुनाव देश के लोगों के लिए नई उम्मीद लेकर आएंगे. गौरतलब है कि फैसले से पहले, बांग्लादेश व्यापक हिंसा की आग में जल रहा है. कई शहरों में अंतरिम सरकार के आका मोहम्मद यूनुस के खिलाफ चिंगारी नहीं शोले भड़क रहे हैं.

बवाल और हिंसा जारी

देश भर में कारों में आगजनी, कॉकटेल विस्फोट और सड़क जाम की घटनाएं हुई हैं. सरकार ने सेना और पुलिस के अलावा सीमा रक्षकों को भी तैनात किया है. कई जगहों पर लोगों ने पथराव कर राजमार्ग को जाम कर दिया है. बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश राजमार्ग को साफ कर रहा है. काजी ने कहा, 'एक कारोबारी और राजनेता के रूप में, मैं आजकल के हालातों से डरता हूं. हमें उम्मीद है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होंगे. मुझे उम्मीद है कि एक निर्वाचित सरकार होगी जो व्यापार, समाज और कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों को हल करेगी. सब कुछ खराब स्थिति में है. चुनाव ही एकमात्र समाधान है क्योंकि एक निर्वाचित सरकार इन सभी मुद्दों का समाधान करेगी. हम पिछले साल तक खराब स्थिति में थे, और मुझे उम्मीद है कि अगले साल 2026 में होने वाले चुनाव बांग्लादेश के लोगों को एक नई उम्मीद देंगे.'

Add Zee News as a Preferred Source

Read Full Article at Source