Last Updated:December 25, 2025, 22:18 IST
यह सुविधा 'बगीचों में समेकित कीट प्रबंधन' योजना के तहत दी जा रही है. योजना के अंतर्गत ड्रोन से छिड़काव की कुल लागत 419 रुपये प्रति एकड़ निर्धारित की गई है, जिसमें से 50 प्रतिशत यानी 210 रुपये प्रति एकड़ का अनुदान सरकार द्वारा दिया जाएगा.

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में किसानों के लिए आधुनिक कृषि तकनीक को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम पहल की गई है. अब किसान ड्रोन के माध्यम से कीटनाशी, फंफूदनाशी, खरपतवारनाशी, तरल उर्वरक, नैनो यूरिया और सूक्ष्म पोषक तत्वों का छिड़काव करा सकेंगे, वह भी सरकारी अनुदान के साथ.
यह सुविधा ‘बगीचों में समेकित कीट प्रबंधन’ योजना के तहत दी जा रही है. योजना के अंतर्गत ड्रोन से छिड़काव की कुल लागत 419 रुपये प्रति एकड़ निर्धारित की गई है, जिसमें से 50 प्रतिशत यानी 210 रुपये प्रति एकड़ का अनुदान सरकार द्वारा दिया जाएगा. शेष राशि किसान को स्वयं वहन करनी होगी. इस योजना के तहत एक किसान अधिकतम 15 एकड़ क्षेत्र में, दो बार ड्रोन से छिड़काव कराने के लिए डीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. इसके लिए पौधा संरक्षण ऑनलाइन आवेदन पोर्टल को खोल दिया गया है, जहां इच्छुक किसान आवेदन कर सकते हैं.
भोजपुर की सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण सीमा कुमारी ने बताया कि ड्रोन से छिड़काव की यह तकनीक न केवल समय और श्रम की बचत करेगी, बल्कि दवाओं के समान और सटीक छिड़काव से फसल की गुणवत्ता और उत्पादन में भी सुधार होगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस योजना में छिड़काव के लिए उपयोग होने वाले उपादान (दवा/उर्वरक) सेवा प्रदाता यानी ड्रोन सर्विस प्रोवाइडर द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे. साथ ही, वही छिड़काव यंत्र के साथ ड्रोन संचालन की पूरी जिम्मेदारी निभाएंगे. इससे किसानों को अलग से मशीन या तकनीकी व्यवस्था करने की आवश्यकता नहीं होगी.
कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि ड्रोन तकनीक से छिड़काव करने पर दवा की बर्बादी कम होती है. पर्यावरण पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव अपेक्षाकृत कम पड़ता है. ऐसे में यह योजना भोजपुर के बागवानी किसानों के लिए तकनीकी, आर्थिक और उत्पादन तीनों स्तर पर फायदेमंद साबित हो सकती है. अब देखना यह है कि जिले के कितने किसान इस आधुनिक सुविधा का लाभ उठाकर अपनी खेती को नई ऊंचाइयों तक ले जाते हैं.
About the Author
न्यूज़18इंडिया में कार्यरत हैं. आजतक से रिपोर्टर के तौर पर करियर की शुरुआत फिर सहारा समय, ज़ी मीडिया, न्यूज नेशन और टाइम्स इंटरनेट होते हुए नेटवर्क 18 से जुड़ी. टीवी और डिजिटल न्यूज़ दोनों विधाओं में काम करने क...और पढ़ें
First Published :
December 25, 2025, 22:18 IST

2 hours ago
