चंडीगढ़: हाल ही में कांग्रेस पार्टी से निलंबित की गईं डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की है. नवजोत कौर ने न केवल सोशल मीडिया पर गडकरी की कार्यशैली की सराहना की, बल्कि उनसे मुलाकात कर अमृतसर की सड़कों और हाइवे से जुड़ी गंभीर समस्याओं को भी उठाया. सिद्धू को ‘500 करोड़ की अटैची’ वाले विवादित बयान के चलते पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात और तारीफ के कई मायने निकाले जा रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी और पूर्व विधायक डॉ. सिद्धू ने ‘एक्स’ पर गडकरी के साथ मुलाकात का फोटो पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, ‘क्या अद्भुत इंसान हैं, हमारे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी. वे सबसे प्रेरणादायक, कुशल और इनोवेटिव नेताओं में से एक हैं, जिनके पास बड़ी से बड़ी समस्याओं का तत्काल समाधान होता है. अमृतसर के लोग वास्तव में आपके आभारी रहेंगे.’
यह तारीफ इसलिए भी अहम है क्योंकि नवजोत कौर सिद्धू और उनके पति लंबे समय तक भाजपा के खिलाफ मुखर रहे हैं, लेकिन अब कांग्रेस से निलंबन के बाद उनके सुर बदलते नजर आ रहे हैं.
अमृतसर की इन 3 बड़ी समस्याओं को लेकर सौंपी चिट्ठी
नवजोत कौर सिद्धू ने 23 दिसंबर 2025 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने अमृतसर के विकास से जुड़े तीन प्रमुख मुद्दों को उठाया है.
रंजीत एवेन्यू लोहारका बाईपास: उन्होंने पत्र में रंजीत एवेन्यू लोहारका बाईपास के अधूरे काम का मुद्दा उठाया है, जो लंबे समय से लटका हुआ है.
वल्लाह बाईपास की बदहाल स्थिति: नवजोत कौर ने अपने पत्र में लिखा है कि वल्लाह बाईपास, जो उनके निर्वाचन क्षेत्र (अमृतसर ईस्ट) में आता है, की हालत खस्ता है. उन्होंने बताया कि आउटर सर्किल की कनेक्टिविटी का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सर्विस लेन न होने के कारण यहां हर दिन जाम लगता है. उन्होंने प्रोजेक्ट की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि काम बहुत घटिया है, टाइलें टूट रही हैं और नालियों में पौधे उग आए हैं. उन्होंने इस मामले में जांच की मांग की है और काम को युद्ध स्तर पर पूरा करने का आग्रह किया है.
एयरपोर्ट रोड और वीआईपी मूवमेंट: अपने पत्र में उन्होंने तीसरा सबसे अहम मुद्दा एयरपोर्ट रोड का उठाया है. उन्होंने लिखा कि एयरपोर्ट से शहर की ओर आने वाले मुख्य राजमार्ग पर वीआईपी मूवमेंट के कारण अक्सर जाम लगा रहता है. कोई वैकल्पिक मार्ग न होने के कारण आम लोग अपनी फ्लाइट्स मिस कर रहे हैं. उन्होंने गडकरी से अनुरोध किया है कि चूंकि अमृतसर एयरपोर्ट आधे पंजाब की लाइफलाइन है, इसलिए इस मामले को व्यक्तिगत स्तर पर देखें.
What an amazing soul, our UNION MINISTER forTransport,Roads and Highways of INDIA :MR NITIN GADKARI Ji. One of the most inspiring, efficient and innovative leader who has an immediate solution to over stretched problems. People of AMRITSAR will be really grateful to you… pic.twitter.com/YfNogk96KN
500 करोड़ की ‘अटैची’ वाले बयान पर गिरी थी गाज
नवजोत कौर सिद्धू के लिए यह महीना काफी उथल-पुथल भरा रहा है. 8 दिसंबर को कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया था. यह कार्रवाई उनके उस बयान के बाद की गई थी जिसमें उन्होंने कहा था, ‘मुख्यमंत्री वही बनता है जो 500 करोड़ रुपए की अटैची देता है.’
चंडीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दावा किया था कि नवजोत सिंह सिद्धू सक्रिय राजनीति में तभी लौटेंगे जब कांग्रेस उन्हें सीएम फेस घोषित करेगी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा था, ‘हम पंजाब को सुनहरा राज्य बना सकते हैं, लेकिन हमारे पास 500 करोड़ रुपए नहीं हैं जो हम मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के लिए दे सकें.’ इस बयान ने कांग्रेस की काफी किरकिरी कराई थी, जिसके बाद पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने उनके निलंबन की पुष्टि की थी.
कांग्रेस का पलटवार और भाजपा का हमला
नवजोत कौर के आरोपों पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने तो यहां तक कह दिया था कि बीमारी के बाद शायद दवाओं के असर से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और उन्हें अच्छे डॉक्टर की जरूरत है. वहीं, भाजपा ने इस मुद्दे को लपकते हुए कांग्रेस पर भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाया था. अब जब नवजोत कौर सिद्धू ने भाजपा के मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ की है, तो पंजाब की सियासत में नए समीकरण बनने की चर्चा तेज हो गई है.

3 weeks ago
