नई दिल्ली. शेयर बाजार में आप भी निवेश करते हैं तो जरा संभल जाइये. ऐसा मत समझना कि नुकसान सिर्फ बाजार में गिरावट की वजह से ही होता है. निवेश के नाम पर ठगी करने वाले भी बहुत घूम रहे हैं. हैदराबाद से आई यह खबर आपके होश उड़ा देगी और सबक भी मिलेगा कि मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में कहीं आप अपनी गाढ़ी कमाई भी तो नहीं उड़ा रहे हैं. ऐसे ही एक फ्राडिए के चक्कर में पड़कर हजारों निवेशक अपनी गाढ़ी कमाई के 7,000 करोड़ रुपये गंवा चुके हैं.
हम बात कर रहे हैं डीबी स्टॉक ब्रोक्रिंग कंपनी ( DB Stock Broking) के फ्रॉड की. असम स्थित इस ब्रोकिंग कंपनी ने देशभर में तमाम निवेशकों से शेयर बाजार में पैसे लगाने के नाम पर ठगी की है. कुछ निवेशक तो करोड़ों रुपये लालच में फंसकर गंवा चुके हैं. ठगी की यह रकम करीब 7 हजार करोड़ रुपये बताई जाती है. ब्रोकिंग कंपनी के मालिक दीपांकर बर्मन पर हैदराबाद में भी मामला दर्ज किया गया है. साइबराबाद पुलिस ने इस ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी, निवेशकों के भरोसे को तोड़ने सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है.
कई शहरों में बना रखे हैं ऑफिस
डीबी स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी ने देशभर में अपने ऑफिस खोल रखे हैं. गुवाहाटी के अलावा हैदराबाद, बैंगलोर, मुंबई में भी इस कंपनी ने अपनी ब्रांच खोलकर लाखों निवेशकों से पैसे जमा कराए. पुलिस ने इस मामले में तेलंगाना प्रोटेक्शन ऑफ डिपॉजिटर्स ऑफ फाइनेंशियल इस्टेबिलिशमेंट एक्ट के तहत भी 5 मामले दर्ज किए हैं.
जुलाई से नहीं मिली कोई पेमेंट
हैदराबाद में पिछले महीने 23 सितंबर को शिकायत दर्ज कराने वाले शॉफ्टवेयर इंजीनियर शमई पंचक्शर का कहना है कि उन्होंने इस कंपनी के जरिये 11 लाख रुपये का निवेश किया था. उन्होंने बताया कि कंपनी अच्छा-खासा रिटर्न देने की बात कही थी, लेकिन अब तो हमारा पैसा मिलना भी मुश्किल हो गया है. कंपनी ने ब्याज का पैसा भी नहीं दिया है. एक और निवेशक गंतडी हरीश ने तो दिसंबर, 2022 में 88.5 लाख रुपये का निवेश किया था. विश्वजीत सिंह ने 36.80 लाख रुपये का निवेश किया और बदले में सिर्फ ब्याज के 16.20 लाख वापस मिले हैं.
ऑस्ट्रेलिया में भी फैलाया जाल
तेलंगाना पुलिस का कहना है कि मामले का खुलासा होने पर अभी तक 23 हजार निवेशकों के ठगे जाने की बात सामने आई है. आरोपी दीपांकर के खिलाफ असम पुलिस ने भी मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी इंडिया से बाहर भाग गया है और उसके ऑस्ट्रेलिया में छुपे होने की बात पता चली है. आरोपी ने ऑस्ट्रेलिया में भी तमाम निवेशकों को ठगा है और वहां अपना जाल फैला रहा है.
Tags: Business news, Fraud case, Fraud FIR, Share market
FIRST PUBLISHED :
October 8, 2024, 15:09 IST