Aam baur rog bachav upay : आम की फसल में इस समय बौर आने के साथ ही पाउडरी मिलड्यू रोग किसानों के लिए बड़ी परेशानी बन रहा है. बौर पर दिखने वाली सफेद पाउडर जैसी फफूंदी समय रहते नियंत्रित न हो तो फूल और छोटे फल झड़ने लगते हैं, जिससे पैदावार पर सीधा असर पड़ता है. यह एक कवकजनित रोग है, जो तेजी से फैलता है और भारी आर्थिक नुकसान करा सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार शुरुआती लक्षण दिखते ही उपचार जरूरी है. इसके नियंत्रण के लिए केराथेन या सल्फैक्स दवा 3 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करना प्रभावी रहता है. सही समय पर इलाज से फसल को बचाया जा सकता है.
आम के बौर पर सफेद परत दिखी? ये है खतरे की घंटी, तुरंत करें ये एक्सपर्ट उपाय
2 hours ago
- Homepage
- News in Hindi
- आम के बौर पर सफेद परत दिखी? ये है खतरे की घंटी, तुरंत करें ये एक्सपर्ट उपाय


