आम्रपाली के होम बायर्स की सूची जारी, पेमेंट जमा करके भूल गए थे चाबी लेना, अब..

2 weeks ago

Amrapali Home Buyers News : आम्रपाली प्रोजेक्ट्स के हजारों होम बायर्स की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 5 हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के कई खरीदारों का  अलॉटमेंट 30 दिनों के बाद कैंसल हो सकता है. कोर्ट रिसीवर ऑफिस ने इस बारे में एक नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट रिसीवर ऑफिस ने फिलहाल 492 होम बायर्स की लिस्ट जारी किया है. इस नोटिस में वैसे खरीदारों की सूची दी गई है, जिन्होंने अभी तक एनबीसीसी (NBBC) से अपनी यूनिट की चाबी नहीं ली है. ऐसे होम बायर्स को 30 दिनों के अदंर चाबी लेने का अंतिम अवसर दिया गया है. ऐसे होम बायर्स अगर 30 दिनों के अंदर अपने घर की चाबी नहीं लेते हैं तो उनके फ्लैट का आवंटन रद्द कर दिया जाएगा.  ऐसे खरीददार 30 दिनों के अंदर कोर्ट रिसीवर कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

बता दें कि आम्रपाली ग्रुप के रुके हुए सभी प्रोजेक्ट एनबीसी बना रही है. समय-समय पर कोर्ट रिसीवर आम्रपाली के ऐसे होम बायर्स की लिस्ट जारी करती है, जिनका पेमेंट नहीं हुआ होता है. पिछले कुछ महीनों में कई अलॉटमेंट भी कैंसल किए गए हैं. कोर्ट रिसीवर साइट पर भी ऐसे होम बायर्स का डाटा उपलब्ध है.

Amrapali Home Buyers latest news , how to get amrapali buyers a flat noc , Amrapali Buyers NOC News , Noida Amrapali Project , amrapali buyers relief news , home buyers payment News , how to visit Court Receiver office , NBCC news , Greater Noida West , amrapali project latest upadates ,  Noida Property News , Greater Noida Proerty News , Noida latest update , Amrapali projects update , Amrapali Homebuyers news , आम्रपाली होमबायर्स , आम्रपाली प्रोजेक्ट्स लेटेस्ट न्यूज , नोएडा प्रॉपर्टी न्यूज , नोएडा प्रॉपर्टी प्राइस , ग्रेटर नोएडा प्रॉपर्टी न्यूज , आम्रपाली होम बायर्स डिफॉल्टर लिस्ट , एनबीसीसी , कोर्ट रिसीवर का नया नोटिस

30 दिनों के अंदर चाबी नहीं लेते हैं तो उनका आवंटन रद्द कर दिया जाएगा- कोर्ट रिसीवर ऑफिस

कोर्ट रिसीवर ऑफिस का नोटिस
ऐसे में बीते रविवार को भी कोर्ट रिसीरवर अखबारों में जारी एक नोटिस में कहा गया है कि जिन खरीदारों का मकान पूरा हो चुका है वह अपना चाबी ले लें. अगर वह 30 दिनों के अंदर चाबी नहीं लेते हैं तो उनका आवंटन रद्द कर दिया जाएगा. वे इस बारे में 30 दिन के भीतर कोर्ट रिसीवर के ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं. इस सूची में आम्रपाली के विभिन्न योजनाओं के होम बायर्स का नाम शामिल है. ये सारे प्रोजेक्ट्स नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हैं.

फरवरी महीने में ही आम्रपाली प्रोजेक्ट को बनाने वाली कंपनी नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड ने कहा था कि उसने 16000 फ्लैट बनाकर तैयार कर दिया है. इन 16 हजार फ्लैट्स में से 6000 फ्लैट्स होम बायर्स को हैंडओवर भी कर दिया गया है. जबकि, 10000 फ्लैट्स अभी तक हैंडओवर नहीं हो सका है. एनबीसीसी ने कहा था कि 10 हजार फ्लैट बनने के बाद भी होम बायर्स चाबी लेने नहीं आ रहे हैं. एनबीसीसी के चेयरमैन के. पी. महादेवास्वामी न्यूज 18 हिंदी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में आम्रपाली होम बायर्स से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया था.

Amrapali Home Buyers latest news , how to get amrapali buyers a flat noc , Amrapali Buyers NOC News , Noida Amrapali Project , amrapali buyers relief news , home buyers payment News , how to visit Court Receiver office , NBCC news , Greater Noida West , amrapali project latest upadates ,  Noida Property News , Greater Noida Proerty News , Noida latest update , Amrapali projects update , Amrapali Homebuyers news , आम्रपाली होमबायर्स , आम्रपाली प्रोजेक्ट्स लेटेस्ट न्यूज , नोएडा प्रॉपर्टी न्यूज , नोएडा प्रॉपर्टी प्राइस , ग्रेटर नोएडा प्रॉपर्टी न्यूज , आम्रपाली होम बायर्स डिफॉल्टर लिस्ट , एनबीसीसी , कोर्ट रिसीवर का नया नोटिस

Amarpali Home Buyers: एनबीसीसी के चेयरमैन के. पी. महादेवास्वामी आम्रपाली होम बायर्स से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया है.

एनबीसीसी ने क्या कहा था
एनबीसीसी के चेयरमैन के पी महादेवास्वामी
ने तब कहा था कि एनबीसीसी ने 16000 फ्लैट तैयार कर दिया है, लेकिन उसमें मुश्किल से 6000 लोग ही मकान अभी तक लिया है. आज के दिन हमारे पास 8-9 हजार मकान बनकर तैयार हैं. अन्य कारणों से इसमें देरी हो रही है. एनबीसीसी की तरफ से कोई देरी नहीं हो रही है. कोर्ट रिसीवर ऑफिस बायर्स के पैमेंट को वेरिफाई कर रहे हैं. इन लोगों ने आम्रपाली को जो पैसा दिया है, उसका बायर्स हिसाब मांग रहे हैं. रिसीवर चेक कर रहा है कि किस बैंक से पैमेंट हुआ, कौन सा चेकबुक से आपने आम्रपाली को पैसा दिया है? डॉक्यूमेंटेशन औऱ वेरिफिकेशन में देरी हो रही है. हमारे तरफ से कोई देरी नहीं हुई है.’

ये भी पढ़ें: महिला का दोनों कटे हाथ लग गए आदमी में, बाजुओं में आ गई जान, डॉक्टर के आगे साइंस भी हो गया फेल…

आम्रपाली प्रोजेक्ट में टोटल 46000 फ्लैट थे, जिसमें आम्रपाली ने 40000 फ्लैट खुद बेचे थे. शुरुआत में 5000 फ्लैट ही एनबीसीसी को बेचना था, लेकिन इसमें कुछ डिफॉल्टर निकल कर आ गए तो उसकी संख्या बढ़ गई. आज के डेट में हमने 6000 से अधिक मकान बिक गया है. एनबीसीसी के मुताबिक अभी और भी डिफॉल्टर निकल कर आ रहे हैं, जिससे यह संख्या और भी बढ़ सकती है.

.

Tags: Amrapali Group, Greater noida news, Noida news, Own flat

FIRST PUBLISHED :

April 23, 2024, 14:24 IST

Read Full Article at Source