आस्था पर वार बर्दाश्त नहीं; कंबोडिया में मूर्ति तोड़ने पर भारत सख्त, दी नसीहत

1 hour ago

Last Updated:December 24, 2025, 23:18 IST

India on Thailand Cambodia War: कंबोडिया में हिंदू प्रतिमा तोड़े जाने पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है. विदेश मंत्रालय ने इसे साझा सभ्यतागत विरासत का अपमान और भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य बताया. थाईलैंड-कंबोडिया सीमा विवाद के बीच भारत ने दोनों पक्षों से हिंसा त्याग कर कूटनीति अपनाने का आग्रह किया है. भारत ने अपील की है कि शांति बहाल कर जान-माल और ऐतिहासिक विरासत के नुकसान को रोका जाए.

आस्था पर वार बर्दाश्त नहीं; कंबोडिया में मूर्ति तोड़ने पर भारत सख्त, दी नसीहतभारत ने अपना रुख स्‍पष्‍ट किया.

नई दिल्‍ली. भारत ने कंबोडिया और थाईलैंड के बीच जारी सीमा विवाद के दौरान एक हिंदू देवी-देवता की प्रतिमा को ध्वस्त किए जाने पर गहरी चिंता और कड़ी आपत्ति जताई है. विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता श्री रणधीर जायसवाल ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि ऐसी घटनाएं पूरी तरह से असम्मानजनक हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि हिंदू और बौद्ध देवी-देवता पूरे क्षेत्र की साझा सभ्यतागत विरासत का अभिन्न हिस्सा हैं और दुनिया भर के लोगों द्वारा अत्यधिक श्रद्धा के साथ पूजे जाते हैं. भारत का मानना है कि क्षेत्रीय विवाद और क्षेत्रीय दावों के बावजूद इस तरह के कृत्य नहीं होने चाहिए क्योंकि ये दुनिया भर के अनुयायियों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाते हैं.

युद्ध का मैदान बनी सरहद
पिछले 16 दिनों से थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा विवाद हिंसक रूप ले चुका है. कंबोडियाई रक्षा मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि थाई सेना ने बंतेय मींचे और बट्टमबांग जैसे नागरिक इलाकों में लड़ाकू विमानों से क्लस्टर बम गिराए हैं. इसके अलावा, कंबोडियाई माइन एक्शन अथॉरिटी ने जहरीली गैस के इस्तेमाल की रिपोर्टों पर भी गंभीर चिंता जताई है. दूसरी ओर थाईलैंड की रॉयल आर्मी ने सफाई देते हुए कहा कि क्लस्टर बमों का लक्ष्य केवल सैन्य ठिकाने थे और वे नागरिकों को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं बने हैं. इस खूनी संघर्ष में न केवल इंसानी जानें जा रही हैं बल्कि सदियों पुरानी सांस्कृतिक विरासत को भी अपूरणीय क्षति पहुंच रही है.

27 दिसंबर की बैठक पर दुनिया की निगाहें
लगातार जारी गोलाबारी और तनाव के बीच शांति की एक किरण बुधवार को चंथाबुरी प्रांत में दिखी, जहां दोनों देशों के सैन्य प्रतिनिधिमंडलों ने सीजफायर और निगरानी प्रणाली पर चर्चा शुरू की. भारत ने दोनों पक्षों से पुरजोर आग्रह किया है कि वे तत्काल संवाद और कूटनीति की मेज पर लौटें.

·  सचिव स्तर की वार्ता: बुधवार से शुक्रवार तक जनरल बॉर्डर कमेटी (GBC) के सचिव स्तर की बैठक जारी रहेगी.

·  दस्तावेजों पर चर्चा: कंबोडियाई रक्षा मंत्रालय के अनुसार दोनों पक्ष शत्रुता खत्म करने और स्थिरता बहाल करने के समाधानों पर विचार कर रहे हैं.

·  रक्षा मंत्रियों की मुलाकात: यदि सचिव स्तर की बातचीत सफल रहती है तो 27 दिसंबर 2025 को विशेष GBC मीटिंग में दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच निर्णायक वार्ता हो सकती है.

About the Author

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

First Published :

December 24, 2025, 23:18 IST

homenation

आस्था पर वार बर्दाश्त नहीं; कंबोडिया में मूर्ति तोड़ने पर भारत सख्त, दी नसीहत

Read Full Article at Source