Multiple people stabbed on UK train: यूनाइटेड किंग्डम में 1 नवंबर 2025 की रात को रेलगाड़ी में खूनी खेल देखने को मिला. दरअसल इंग्लैंड के कैम्ब्रिजशायर में एक पैसेंजर ट्रेन में कई लोगों को चाकू मारने की वारदात को पता चला, जिसके बाद पुलिस ने2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस (BTP) के अधिकारी हंटिंगडन (Huntingdon) शहर में मौका-ए-वारदात पर मौजूद थे.
पुलिस ने स्टेशन को किया बंद
बीटीपी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, "हम हंटिंगडन जाने वाली एक ट्रेन में हुई घटना पर कार्रवाई कर रहे हैं, जहां कई लोगों को चाकू मारा गया है. " घटना के बाद हंटिंगडन रेलवे स्टेशन (Huntingdon Railway Station) को बंद कर दिया गया है.

10 hours ago
