नई दिल्ली (High Paying Jobs, Engineering Courses). मैथ्स विषय के साथ 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन के लिए बीटेक कोर्स में एडमिशन लेते हैं. बीते कुछ सालों में इंजीनियरिंग कोर्स में काफी बदलाव आया है. पहले जिन बीटेक कोर्सेस को सुपरहिट या नौकरी की गारंटी माना जाता था, अब उन्हें कोई पूछ भी नहीं रहा है. अगर आप भी 12वीं के बाद बीटेक करने का प्लान बना रहे हैं तो ट्रेंडिंग कोर्सेस की जानकारी होना जरूरी है.
इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद अच्छी नौकरी ढूंढना तभी आसान है, जब आप सही स्ट्रीम से बीटेक करें (BTech Courses). इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन और बायोटेक्नोलॉजी जैसी ब्रांचेस हिट हैं. एनआईआईटी यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रकाश गोपालन (Prof Prakash Gopalan, President, NIIT University) से जानिए इंजीनियरिंग की टॉप ब्रांचेस, जो आपको लाखों की सैलरी वाली नौकरी दिलवा सकती हैं.
1- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस
आज की टेक्नोलॉजी से अपडेटेड दुनिया में एआई और डेटा साइंस की समझ होना जरूरी है. हेल्थकेयर, फाइनेंस, टेक और ऑटोमोटिव सेक्टर्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस की बहुत अहमियत है (Artificial Intelligence and Data Science). एनआईआईटी यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को एआई, डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में बीटेक का ऑप्शन दिया जाता है. एआई, एमएल और डेटा साइंस में बीटेक करके लाखों की सैलरी वाली नौकरी आसानी से हासिल कर सकते हैं.
2- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
टेक इंडस्ट्री में लगातार ग्रोथ रिकॉर्ड की जा रही है. इसके साथ ही कंप्यूटर साइंस प्रोफेशनल्स की डिमांड भी बढ़ती जा रही है (Computer Science and Engineering). इंडस्ट्री में इनोवेशन या स्टार्टअप करने के इच्छुक युवा बीटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE) में एडमिशन लेते हैं. इसमें सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डेटा एनालिटिक्स जैसी मॉडर्न टेक्नोलॉजी पर फोकस किया जाता है. सीएसई करने वाले युवा दुनियाभर में कहीं भी नौकरी ढूंढ सकते हैं.
यह भी पढ़ें- ये कोर्स बना देंगे मालामाल, 6 महीने में मिलेगा सर्टिफिकेट, मौज में कटेगी लाइफ
3- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग प्रोग्राम के सिलेबस में इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशंस और कंप्यूटर साइंस पर फोकस किया जाता है (Electronics and Communication Engineering (ECE)). इन दिनों ईसीई प्रोफेशनल्स की डिमांड बढ़ गई है. इस बीटेक प्रोग्राम में Embedded Systems, वायरलेस ब्रॉडबैंक कम्युनिकेशंस और डिजिटल सिग्नलिंग प्रोसेसिंग जैसे एडवांस्ड टॉपिक्स पर फोकस किया जाता है.
4- बायोटेक्नोलॉजी एंड बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
बायोटेक्नोलॉजी एंड बायोमेडिकल इंजीनियरिंग प्रोग्राम के सिलेबस में बायोलॉजी, मेडिसिन और इंजीनियरिंग का इस्तेमाल करके हेल्थकेयर इंडस्ट्री के लिए सॉल्यूशन निकालने पर फोकस किया जाता है (Biotechnology and Biomedical Engineering). इस फील्ड में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके फार्मास्यूटिकल्स, मेडिकल डिवाइसेस, डायग्नॉस्टिक्स और रिसर्च जैसे सेक्टर्स में बायोमेडिकल इंजीनियर या बायोटेक्नोलॉजिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- बीटेक के इन कोर्स में न लें एडमिशन, नौकरी के लिए तरस जाएंगे, बर्बाद होगी 4 साल की मेहनत
Tags: Artificial Intelligence, Career Tips, Job and career
FIRST PUBLISHED :
December 27, 2024, 15:44 IST