इंटरनेट ने बदला खेती का अंदाज! गूगल की सलाह ने बिहार के इस किसान को बनाया लखपति

1 hour ago

homevideos

इंटरनेट ने बदला खेती का अंदाज! गूगल की सलाह ने इस किसान को बनाया लखपति

X

title=

इंटरनेट ने बदला खेती का अंदाज! गूगल की सलाह ने इस किसान को बनाया लखपति

arw img

Samastipur Success Story: आधुनिक दौर में इंटरनेट केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि प्रगति का मार्गदर्शक भी बन गया है. बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड स्थित बेलसंडी गांव के किसान जीवेश चौधरी ने इस बात को सच कर दिखाया है. गूगल से खेती के नए गुर सीखकर जीवेश आज 100 कट्ठा जमीन पर G-9 वैरायटी के केले की उन्नत खेती कर रहे हैं. जीवेश ने बताया कि उन्होंने खेती की आधुनिक तकनीक, सिंचाई प्रबंधन और उर्वरकों के सही इस्तेमाल की जानकारी गूगल से जुटाई. बिहार सरकार द्वारा अनुदानित दर पर मिले पौधों ने उनके इस प्रयास को और संबल दिया. वर्तमान में उनके खेत में उत्पादित केले लगभग 4 फीट तक लंबे और उच्च गुणवत्ता वाले होते हैं, जो स्थानीय व्यापारियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. मुनाफे की बात करें तो जीवेश को प्रति कट्ठा लगभग 10,000 रुपये की आय हो रही है. बाजार की अनुकूल स्थिति में यह मुनाफा और बढ़ने की संभावना रहती है. जीवेश की यह सफलता आज जिले के अन्य किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव रिजल्ट 2026 यहां देखें|

Read Full Article at Source