Last Updated:December 06, 2025, 10:08 IST
Railways run special trains amid Indigo crisis-इंडिगो क्राइसिस के चलते भारतीय रेलवे ने मुंबई, लखनऊ, गोरखपुर, पुणे, गोवा, बिलासपुर समेत कई शहरों के लिए आठ स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.इनका रेलवे ने इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. ये सभी ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित होंगी और टिकट आईआरसीटसी वेबसाइट, ऐप तथा काउंटर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
ये सभी ट्रेनें आरक्षित होंगी, इनकी बुकिंग शुरू हो गयी है.नई दिल्ली. इंडिगो क्राइसिस के बीच लोगों को राहत देने के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला किया है, जिससे विभिन्न शहरों में फंसे लोग अपने अपने गंतव्य तक सुविधाजनक तरीके से पहुंच सकें. आठ स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें आज से चलेंगी, जो मुंबई, पुणे, दिल्ली, लखनऊ, गोवा, गोरखपुर व बिलासपुर जैसे शहरों के बीच चलेंगी. भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है.
रेलवे मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक सूचना एवं प्रसार दिलीप कुमार के अनुसार आपात स्थिति को देखते हुए मध्य रेलवे ने आठ जोड़ी यानी 16 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या और भी बढ़ाई जा सकती है. ये सभी ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित होंगी और टिकट आईआरसीटसी वेबसाइट, ऐप तथा काउंटर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. यात्री जल्द से जल्द बुकिंग करा लें, क्योंकि मांग बढ़ने की संभावना है.
क्या है इन ट्रेनों का नंबर
. ट्रेन नंबर 01413 पुणे से सिर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से 6 दिसंबर को चलेगी और वापसी 01414 बेंगलुरु-पुणे (01414) 7 दिसंबर को होगी.
. ट्रेन नंबर 01409 पुणे से हजरत निजामुद्दीन से 7 दिसंबर 2025 को प्रस्तान करेगी और
वापसी 01410 निजामुद्दीन-पुणे से 9 दिसंबर को चलेगी.
. ट्रेन नंबर 01019 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) से मडगांव 7 दिसंबर 2025को चलेगी और वापसी 01020 मडगांव-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 8 दिसंबर को करेगी.
. ट्रेन नंबर 01019 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) से हजरत निजामुद्दीन,दिल्ली से 6 दिसंबर को और वापसी 01020 निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 7 दिसंबर को करेगी.
. ट्रेन नंबर 01015 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) से लखनऊ से 6 दिसंबर 2025
और वापसी 01016 लखनऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 7 दिसंबर को करेगी.
. ट्रेन नंबर 01012 नागपुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) से 6 दिसंबर 2025 और वापसी 01011 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई से नागपुर को 7 दिसंबर को चलेगी.
. ट्रेन नंबर 05587 गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) से 7 दिसंबर 2025
को और वापसी 05588 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर से 9 दिसंबर चलेगी.
. ट्रेन नंबर 08245 बिलासपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) से 10 दिसंबर 2025
और वापसी 08246 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बिलासपुर 12 दिसंबर को करेगी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 06, 2025, 10:08 IST

54 minutes ago
