Last Updated:December 08, 2025, 22:49 IST
Indigo Crisis : देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है. केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने सोमवार को बताया कि कंपनी के खिलाफ ऐसा सख्त कदम उठाएंगे, जो अन्य कंपनियों के लिए एक नजीर बन जाएगा.
इंडिगो संकट के बीच सरकार ने कंपनी पर सख्त कार्रवाई की बात कही है.नई दिल्ली. देशभर में उड़ानों के संचालन पर पैदा हुए गतिरोध के बीच एविएशन मिनिस्टर ने सोमवार को कहा कि सरकार इंडिगो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की योजना बना रही है, ताकि नियमों का उल्लंघन करने वाली एयरलाइंस के लिए एक मिसाल कायम की जा सके. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने एक सप्ताह तक बड़ी संख्या में अपनी उड़ानों के रद्द होने के बाद अपने परिचालन को सामान्य बनाने के लिए और उड़ानों को जोड़ने की घोषणा की है. सोमवार को इंडिगो ने 1,800 उड़ानें संचालित की जबकि रविवार को 1650 उड़ानें संचालित हुई थीं.
इंडिगो ने विमानन नियामक डीजीसीए के कारण बताओ नोटिस का जवाब भी दे दिया है. डीजीसीए ने एक बयान में कहा कि एयरलाइन ने इस व्यवधान से यात्रियों को हुई असुविधा एवं परेशानी पर गहरा खेद जताते हुए क्षमा याचना की है. नियामक इंडिगो से मिले जवाब की पड़ताल कर रहा है और उसके बाद समुचित कदम उठाए जाएंगे. राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि सरकार ने इंडिगो की बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द किए जाने के संबंध में जांच शुरू कर दी है और एयरलाइन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि अन्य एयरलाइनों के लिए मिसाल पेश की जा सके.
जांच कर रही सरकार
केंद्रीय मंत्री ने संसद में कहा कि हम इस स्थिति को हल्के में नहीं ले रहे हैं. हम एक जांच कर रहे हैं. हम न केवल इस मामले में बल्कि एक मिसाल पेश करने के लिए भी बहुत, बहुत कड़ी कार्रवाई करेंगे. उच्च न्यायालय के आदेश के बाद तैयार किए गए उड़ान ड्यूटी समयसीमा (एफडीटीएल) संबंधी नए मानकों की विस्तार से जानकारी देते हुए नायडू ने कहा कि कुल 22 एफडीटीएल दिशानिर्देश थे, जिनमें से 15 को एक जुलाई 2025 से और शेष 7 को एक नवंबर 2025 से लागू किया गया.
सरकार ने दो टूक दिया था जवाब
नायडू ने कहा कि एफडीटीएल के कार्यान्वयन के संबंध में इंडिगो सहित कई हितधारकों से परामर्श किया गया था और सरकार ने यह बहुत स्पष्ट कर दिया था कि सभी एयरलाइंस को सुरक्षा से समझौता किए बिना नियमों का पालन करना होगा. इंडिगो की उड़ानों में व्यवधान की जांच कर रहे नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा नियुक्त समिति एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स और मुख्य परिचालन अधिकारी इसिड्रो पोर्केरास को बुधवार को तलब कर सकती है.
15 दिन में मांगी है रिपोर्ट
संयुक्त महानिदेशक संजय ब्राह्मणे, उप महानिदेशक अमित गुप्ता, वरिष्ठ उड़ान परिचालन निरीक्षक (एफओआई ) कपिल मांगलिक और एफओआई लोकेश रामपाल वाली जांच समिति को इंडिगो की उड़ानों के परिचालन में व्यापक व्यवधानों के मूल कारणों का पता लगाने का काम सौंपा गया है. समिति को 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है. इंडिगो ने सोमवार को भी 6 प्रमुख हवाई अड्डों पर 562 उड़ानें रद्द कर दीं, जिनमें से 150 उड़ानें अकेले बेंगलुरु हवाई अड्डे पर रद्द की गईं. इस बीच, मूडीज रेटिंग्स ने कहा कि एयरलाइन एक साल से अधिक पहले विमानन उद्योग के लिए निर्धारित नियमों के लिए सही योजना नहीं बना पाई, जिसके चलते उसे इस विफलता का सामना करना पड़ा.
About the Author
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 08, 2025, 22:49 IST

58 minutes ago
