इंडिगो फेल, रेलवे टिकटों पर महा-दौड़ शुरू, 4 ट्रेनों पर मंत्रालय ने बड़ा ऐलान

50 minutes ago

Last Updated:December 05, 2025, 17:07 IST

IndiGo Crisis: इंडिगो की उड़ानों के रद्द होने और देरी से चलने के कारण यात्रियों ने तेजी से रेलवे का रुख किया है. दिल्ली से प्रमुख शहरों की ओर जाने वाली ट्रेनों में टिकटों की मांग अचानक आसमान छू गई है. 700 से 1000 किमी दूरी की यात्रा के लिए तत्काल बुकिंग में भारी बढ़ोतरी हुई है. ओवरनाइट ट्रेनें पूरी तरह भर चुकी हैं, जिससे स्टेशनों पर अभूतपूर्व भीड़ देखी जा रही है. रेलवे प्रशासन यात्रियों से जल्द बुकिंग करने की अपील कर रहा है.

इंडिगो फेल, रेलवे टिकटों पर महा-दौड़ शुरू, 4 ट्रेनों पर मंत्रालय ने बड़ा ऐलानरेलवे स्‍टेशन पर यात्रियों की संख्‍या बढ़ने लगी है.

नई दिल्‍ली. इंडिगो संकट के बीच लोगों ने तेजी से रेलवे की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है. इंडिगो एयरलाइन की अचानक बड़ी संख्या में उड़ानों के रद्द होने और देरी से चलने का असर केवल हवाई मार्ग तक सीमित नहीं रहा बल्कि इसका असर रेल मार्ग पर भी साफ दिखाई दे रहा है. दिल्ली से देश के प्रमुख शहरों की ओर जाने वाली ट्रेनों में टिकट की मांग में अचानक वृद्धि हुई है. 700 से 1000 किलोमीटर तक की दूरी तय करने वाले यात्रियों ने अब ट्रेन को प्राथमिक विकल्प के रूप में चुनना शुरू कर दिया है. विशेष रूप से दिल्ली से कोलकाता, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, जम्मू और श्रीनगर जाने वाली ट्रेनों में टिकटों की मांग में असामान्य वृद्धि देखी गई है. रेलवे सूत्रों के अनुसार कल से अचानक यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी और तत्काल कोटे से टिकट बुकिंग में भी भारी बढ़ोतरी हुई है.

प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की संख्या बढ़ी
ओवरनाइट जर्नी वाली ट्रेनें इस समय पूर्ण रूप से भर चुकी हैं जिससे कई यात्री वेटिंग लिस्‍ट में शामिल हो रहे हैं. रेलवे स्टेशनों पर भी इस अचानक बढ़ी भीड़ का असर देखा जा रहा है. प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की संख्या बढ़ने से एडमिनिस्‍ट्रेशन को अतिरिक्त स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती करनी पड़ रही है. कई लोग अब लंबी दूरी की यात्रा के लिए भी ट्रेन को प्राथमिक विकल्प मान रहे हैं जिससे तत्काल और ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म पर भी दबाव बढ़ गया है.

रेलवे की अपील
रेल मंत्रालय और रेलवे प्रशासन इस स्थिति पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं. यात्रियों से अपील की जा रही है कि वे यात्रा की योजना पहले से बनाकर टिकट बुक करें और भीड़भाड़ वाले समय में यात्रा से बचें. हालांकि, इंडिगो की उड़ानों में कैंसिलेशन और देरी की समस्या के चलते रेल मार्ग की ओर बढ़ती प्रवृत्ति कम नहीं हो रही है. इस स्थिति से यह स्पष्ट है कि एयरलाइन संकट का असर रेल यात्रा पर भी दिखाई दे रहा है और यात्रियों को अब ट्रेन की उपलब्धता के लिए जल्दी निर्णय लेना पड़ रहा है.

4 बड़ी ट्रेनों पर रेलवे का ऐलान

1. जम्मू तवी राजधानी (12425/26) में एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगाया गया है.
2. डिब्रूगढ़ राजधानी (12423/24) में भी एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच जोड़ा गया है. यह जम्मू राजधानी की लिंक रेक है.
3. चंडीगढ़ शताब्दी (12045/46) में एक अतिरिक्त चेयर कार कोच लगाया गया है.
4. अमृतसर शताब्दी (12029/30) में भी एक अतिरिक्त चेयर कार कोच जोड़ा गया है.

About the Author

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

First Published :

December 05, 2025, 17:02 IST

homenation

इंडिगो फेल, रेलवे टिकटों पर महा-दौड़ शुरू, 4 ट्रेनों पर मंत्रालय ने बड़ा ऐलान

Read Full Article at Source