इंडियन रेलवे ने लिया ऐसा फैसला, अनदेखी पर जेब कटनी तय, रहें सावधान

1 hour ago

Last Updated:December 06, 2025, 11:54 IST

Platform Ticket News: इंडिगो एयरलाइन क्राइसिस के बीच भारतीय रेल ने कई अहम कदम उठाए हैं, ताकि हजारों पैसेंजर्स को परेशानियों का सामना न करना पड़े. हवाई यात्रा के बाधित होने के चलते रेलवे स्‍टेशनों पर भीड़-भाड़ बढ़ गई है. इन सबके बीच इंडियन रेलवे ने प्‍लेटफॉर्म टिकट को लेकर बड़ा फैसला लिया है.

इंडियन रेलवे ने लिया ऐसा फैसला, अनदेखी पर जेब कटनी तय, रहें सावधानPlatform Ticket News: भारतीय रेल ने देश के इन 13 रेलवे स्‍टेशनों पर प्‍लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री को रोक दिया गया है. (फाइल फोटो/PTI)

Platform Ticket News: भारतीय रेल से लाखों लोग रोजाना सफर करते हैं. लोग दो किलोमीटर से लेकर 2000 किलोमीटर या उससे ज्‍यादा तक की यात्रा रेलगाड़ियों से करते हैं. यही वजह है कि भारतीय रेल को नेशनल कैरियर का दर्जा हासिल हो. महाकुंभ जैसा महाआयोजन हो या फिर IndiGo क्राइसिस जैसा संकट, भारतीय रेल हर मौके पर देशवासियों की सेवा में खड़ा रहता है. इसलिए रेलवे की ओर से जारी आदेश और निर्देश पर लाखों-करोड़ों लोगों की निगाहें रहती हैं. रेलवे की ओर से एक बार फिर से बड़ा निर्देश जारी किया गया है. इस डायरेक्टिव को न मानने का खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है. जेब ढीली होनी तो तय है. अब जान लीजिए कि रेलवे की ओर से ऐसा कौन से आदेश जारी किया गया है. रेलवे ने 13 स्‍टेशनों पर प्‍लेटफॉर्म टिकट की बिक्री को फिलहाल रोक दिया है.

दरअसल, महापरिनिर्वाण दिवस पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए सेंट्रल रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. रेलवे ने मुंबई समेत अपने 13 प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री अस्थायी रूप से रोक दी है. यह रोक 7 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगी. इसका उद्देश्य भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर यात्रियों की आवाजाही को सुचारू रखना और सुरक्षित चढ़ने–उतरने की सुविधा सुनिश्चित करना है. ‘इंडियन एक्‍सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे बोर्ड के दिशानिर्देशों के अनुसार, वरिष्ठ नागरिकों, बीमार यात्रियों, छोटे बच्चों, अशक्त या अकेले महिला यात्रियों के साथ आने वालों को प्लेटफॉर्म टिकट प्रतिबंध से छूट दी गई है. ऐसे लोगों के लिए टिकट जारी किए जाएंगे ताकि उनकी यात्रा में कोई परेशानी न हो.

इन स्‍टेशनों पर प्‍लेटफॉर्म टिकट की बिक्री सस्‍पेंड

स्‍टेशन का नामतिथि
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस7 दिसंबर तक
दादर स्टेशन7 दिसंबर तक
भुसावल स्‍टेशन6 दिसंबर
नासिक रोड स्‍टेशन6 दिसंबर
मनमाड़ स्‍टेशन6 दिसंबर
जलगांव स्‍टेशन6 दिसंबर
अकोला स्‍टेशन6 दिसंबर
शेगांव स्‍टेशन6 दिसंबर
पचोरा स्‍टेशन6 दिसंबर
बडनेरा स्‍टेशन6 दिसंबर
मलकापुर स्‍टेशन6 दिसंबर
चालिसगांव स्‍टेशन6 दिसंबर
नागपुर स्‍टेशन6 दिसंबर

सेंट्रल रेलवे ने क्‍या की है अपील?

सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. स्वप्निल नीला ने कहा कि महापरिनिर्वाण दिवस पर बड़ी संख्या में अनुयायियों के आने की उम्मीद के कारण यह कदम उठाया गया है. उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे अपनी यात्रा की योजना नए नियमों को ध्यान में रखकर बनाएं, ताकि उनकी यात्रा सुरक्षित और आरामदायक रहे.

75 स्टेशनों पर क्‍या करने जा रहा रेलवे?

इस बीच रेलवे मंत्रालय ने घोषणा की है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सफल प्रयोग के बाद अब 75 और स्टेशनों पर स्थायी पैसेंजर होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे. रेलवे का लक्ष्य है कि इन सुविधाओं का निर्माण 2026 के त्योहारों के सीजन से पहले पूरा कर लिया जाए. इन होल्डिंग एरियाज़ के बनने से त्योहारों और विशेष मौकों पर भीड़ प्रबंधन और भी बेहतर हो सकेगा.

About the Author

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 06, 2025, 11:49 IST

homenation

इंडियन रेलवे ने लिया ऐसा फैसला, अनदेखी पर जेब कटनी तय, रहें सावधान

Read Full Article at Source