इडली को बेकार कहने पर भड़के शशि थरूर, सचिन की सेंचुरी जैसा बताया

1 hour ago

Last Updated:September 28, 2025, 09:36 IST

Shashi Tharoor News: शशि थरूर ने इडली को मानव सभ्यता का अनमोल उपहार बताया. उन्होंने इडली की तुलना बीथोवेन, टैगोर, मकबूल हुसैन और सचिन तेंदुलकर से की. थरूर की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर इडली-डोसा बहस को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.

इडली को बेकार कहने पर भड़के शशि थरूर, सचिन की सेंचुरी जैसा बतायाशशि थरूर ने इडली की तारीफ में लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर एक बार फिर अपने तर्कों की वजह सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में दक्षिण भारतीय व्यंजनों, खासकर इडली की तारीफ में लंबा चौड़ा लेख लिखा है, जिसमें उन्होंने इडली को ‘मानव सभ्यता का शानदार उपहार’ करार दिया.

दरअसल एक्स पर एक यूजर ने इडली को ‘भाप से बनी पछतावा’ (steamed regret) और डोसा को बेहतर बताया था. इसी बात से थरूर नाराज हो गए. उन्होंने इडली की न केवल तारीफ की, बल्कि इसे बीथोवेन की सिम्फनी, टैगोर के संगीत, मकबूल हुसैन की पेंटिंग और सचिन तेंदुलकर की सेंचुरी जैसे कला और खेल के शिखर से जोड़ा.

इडली-डोसा पर कैसे शुरू हुई बहस?

यह सारा मामला 26 सितंबर को एक पोस्ट से शुरू हुआ, जब अनघा (@SassyDopamine) ने एक पोस्ट में शिकायत की, ‘क्यों हमेशा इडली और डोसा ही क्यों, क्या इस देश में कोई और नाश्ता नहीं है?’ इस पर जवाब देते हुए मोलुट्टी (@Molutty_writes) ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘डोसा? कोई शब्द नहीं बस सम्मान! इडली तो भाप से बनी पछतावा है.’

Why it has to be always Idli and Dosa man 😔🤌 Vere breakfast onnu ee naattil ille.

यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और यूजर्स ने इस पर अपनी-अपनी राय देनी शुरू कर दी. कुछ ने डोसा की तारीफ की, तो कुछ ने इडली को अपना पसंदीदा बताया. फिर शशि थरूर ने भी इडली-डोसा की इस बहस में कूदते हुए एक लंबी पोस्ट लिख डाली, जिसमें उन्होंने इडली के समर्थन में ढेर सारे तर्क दिए.

थरूर ने लिखा, ‘साफ है कि इन्होंने कभी अच्छी इडली नहीं चखी. एक सच्ची शानदार इडली एक बादल की तरह, एक फुसफुसाहट की तरह, मानव सभ्यता की पूर्णता का एकदम सटीक सपना है. यह चावल और दाल का एक नाजुक, वजनहीन टुकड़ा है, जो भाप से इतना हल्का और फूलदार बनता है कि जीभ पर पिघल जाए. सही चटनी और सांभर के साथ, यह बीथोवेन की सिम्फनी, टैगोर के संगीत, मकबूल हुसैन की पेंटिंग और सचिन तेंदुलकर की सेंचुरी के समान है. इसे ‘पछतावा’ कहना आत्मा, स्वाद, और दक्षिण भारतीय संस्कृति के सबसे बड़े योगदानों की कद्र न करना है. मैं @Molutty_writes और @SassyDopamine पर सिर्फ तरस खा सकता हूं!’

Poor soul has clearly never had a good one. A truly great idli is a cloud, a whisper, a perfect dream of the perfectibility of human civilisation. It’s a sublime creation, a delicate, weightless morsel of rice and lentil, steamed to an ethereal fluffiness that melts on the… https://t.co/J4NE2ddgua

थरूर की पोस्ट पर सोशल तूफान

थरूर की इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वे पारंपरिक वेशभूषा में एक रसोई में खड़े होकर इडली बनाने की प्रक्रिया में व्यस्त हैं. पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. मोलुट्टी ने जवाब देते हुए लिखा, ‘सर, आपने इडली को एक दिव्य कला के रूप में ऊंचा कर दिया. इसे पढ़ने के बाद मुझे दोबारा इडली खानी पड़ेगी ताकि भावनात्मक रूप से इसे प्रोसेस कर सकूं.’

वहीं कुछ दूसरे यूजर्स ने थरूर की शब्दावली की तारीफ की, जिसमें एक यूजर ने लिखा, ‘यह इडली के लिए प्यार का पत्र है, जो भोजन लेखन के रूप में छिपा है.’ कुछ ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब 5 सितारा रेस्तरां इडली को बीथोवेन की तरह पेश करेंगे.

शशि थरूर की इस पोस्ट ने इडली और डोसा की बहस को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. जहां एक ओर यह हल्के-फुल्के अंदाज में शुरू हुई थी, वहीं थरूर ने इसे मानव सभ्यता और संस्कृति के स्तर तक ले गए.

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 28, 2025, 09:29 IST

homeajab-gajab

इडली को बेकार कहने पर भड़के शशि थरूर, सचिन की सेंचुरी जैसा बताया

Read Full Article at Source