Last Updated:August 11, 2025, 11:38 IST
India Pakistan Conflict: भारतीय सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने जल्द नए युद्ध की चेतावनी दी थी. पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने परमाणु धमकी देकर इसे और गंभीर बना दिया है. मुनीर ने सिंधु नदी पर बनने वाले किसी ...और पढ़ें

‘अगला युद्ध जल्द हो सकता है, और हमें इसके लिए पूरी तरह तैयार रहना होगा…’ इंडियन आर्मी के चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जब यह चेतावनी दी तो बहुत से लोगों यह बस एहतियाती बयान भर लगा. हालांकि अब पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की ताजा धमकी से जनरल द्विवेदी के बयान की गंभीरता को समझा जा सकता है.
आसिम मुनीर ने अमेरिका से भारत को खुली धमकी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में जंग हुई, तो ‘आधा दुनिया खत्म कर देंगे.’ वहीं सिंधु नदी पर भारत की तरफ से बनाए जाने वाले किसी भी बांध को 10 मिसाइलों से उड़ाने की ललकार देकर मुनीर ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं.
भारतीय सेना प्रमुख ने क्या कहा?
दरअसल भारतीय सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी शनिवार को आईआईटी मद्रास के एक विशेष कार्यक्रम में बोल रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा, ‘अगला युद्ध जिसकी हम कल्पना कर रहे हैं, वह जल्द ही हो सकता है…’ वह यहां ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान पर किए प्रहार का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने इस ऑपरेशन में मिली फ्री हैंड और राजनीतिक स्पष्टता को याद किया. उन्होंने कहा, ’22 अप्रैल को पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया. अगले ही दिन रक्षा मंत्री और तीनों सेना प्रमुखों ने तय किया कि अब बहुत हो चुका है, और सेना को जो करना है, तय करने की खुली छूट दी गई.’
इसके ठीक एक दिन बाद पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने अमेरिकी धरती से भारत के खिलाफ खुलेआम परमाणु युद्ध की धमकी दी है. अमेरिका के टैम्पा, फ्लोरिडा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुनीर ने कहा, ‘हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं. अगर हमें लगे कि हम डूब रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे.’
यह बयान मुनीर ने एक डिनर के दौरान दिया, जिसकी मेज़बानी व्यवसायी और टैम्पा के ऑनरेरी कॉन्सल अदनान असद ने की थी. यह पहला मौका है जब किसी तीसरे देश के खिलाफ अमेरिकी धरती से इतनी सीधी परमाणु धमकी दी गई है.
सिंधु डैम पर चेतावनी
आसिम मुनीर ने सिंधु नदी पर भारत की तरफ से किसी भी तरह के बांध या जल-प्रवाह रोकने वाले ढांचे के निर्माण को लेकर भी सीधी धमकी दी. उन्होंने कहा कि अगर भारत सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर कोई डैम बनाता है, तो पाकिस्तान उसे ’10 मिसाइलों’ से तबाह कर देगा.
मुनीर के मुताबिक, अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद नई दिल्ली ने संधि समझौते को होल्ड पर रखने का फैसला पाकिस्तान के 25 करोड़ नागरिकों को भुखमरी की ओर धकेल सकता है. उन्होंने कहा, ‘सिंधु नदी भारत का खानदानी जायदाद नहीं है. हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है, अलहमदुलिल्लाह.’
ऐसे में दोनों सेना प्रमुखों के ये हालिया बयान साफ इशारा करते हैं कि दोनों देशों के बीच तनाव अब भी चरम पर हैं और हालात युद्ध के कगार पर भी पहुंच सकते हैं.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 11, 2025, 11:16 IST