इन सीटों पर बेहद कम रहा हार-जीत का अंतर, वरना कुछ और होता हरियाणा का रिजल्ट

1 month ago

चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सत्ता विरोधी लहर और लोकसभा चुनाव में मिले झटके से उबरते हुए लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है. बीजेपी ने हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली है. वहीं सरकार बनाने का ख्वाज संजो रही कांग्रेस महज 37 सीटों पर सिमट कर रह गई.

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था, जिसके बाद 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती के साथ चुनाव नतीजे साफ हो गए. इस चुनाव रिजल्ट में सबसे ज्यादा चर्चा उचाना कलां विधानसभा सीट की हो रही है. यहां बेहद कड़ा चुनावी मुकाबला देखने को मिला और महज 32 वोटों के अंतर से जीत-हार का फैसला हुआ.

कांग्रेस के मम्मन खान की सबसे बड़ी जीत
उचाना कलां में भारतीय जनता पार्टी के देवेंद्र अत्री ने कांग्रेस प्रत्याशी ब्रजेंद्र सिंह को महज 32 वोटों से हरा दिया, जो कि राज्य की 90 विधानसभा सीटों में जीत का सबसे कम अंतर रहा. चुनाव आयोग के मुताबिक, उचाना कलां से निवर्तमान विधायक और जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दुष्यंत चौटाला पांचवें स्थान पर रहे.

वहीं, कांग्रेस पार्टी के मम्मन खान ने नूहं जिले में फिरोजपुर झिरका सीट से सबसे अधिक 98,441 मतों के अंतर से चुनाव जीता. इस सीट से मौजूदा विधायक खां ने बीजेपी के नसीम अहमद को हराया. मम्मन खान को 1,30,497 वोट मिले, जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी को 32,056 वोट मिले.

आदित्य देवीलाल ने बस 610 वोटों से जीता चुनाव
उधर इंडियन नेशनल लोक दल (INLS) के आदित्य देवीलाल ने डबवाली सीट पर 610 मतों से जीत दर्ज की और कांग्रेस के अमित सिहाग को पराजित किया. दूसरी तरफ कांग्रेस के राजबीर फरटिया ने लोहारु सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश दलाल को महज 792 वोटों से हराया.

आदमपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चंदर प्रकाश ने बीजेपी के भव्य बिश्नोई को 1,268 मतों के अंतर से हराया. दूसरी तरफ बीजेपी के सुनील सतपाल सांगवान ने कांग्रेस की मनीषा सांगवान को 1,957 मतों के अंतर से हराकर दादरी सीट पर जीत दर्ज की. कांग्रेस के चंदर मोहन ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को पंचकुला सीट से 1,997 मतों के अंतर से हराया.

Tags: Congress, Haryana election 2024

FIRST PUBLISHED :

October 9, 2024, 11:16 IST

Read Full Article at Source