नई दिल्ली. लंदन से दिल्ली आ रहे विस्तारा की एक फ्लाइट में बुधवार को बम होने की धमकी मिली, लेकिन इसके बावजूद करीब 3.30 घंटे तक प्लेन आसमान में उड़ता रहा. हालांकि, विमान को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षित रूप से उतार लिया गया.
सूत्रों ने बताया कि विमान के टॉयलेट में उसमें बम होने के संदेश वाला कागज का एक टुकड़ा पाया गया, जिसके बाद संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया. सूत्रों के मुताबिक, विमान में लगभग 290 यात्री सवार थे. एयरलाइंस कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि लंदन से दिल्ली आ रही उड़ान संख्या यूके 018 के चालक दल को विमान में बम की धमकी वाला नोट मिला.
प्रवक्ता के अनुसार, प्रोटोकॉल पर अमल करते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया और दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरने के बाद विमान को अनिवार्य जांच के लिए ‘आइसोलेशन बे’ में ले जाया गया. प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा, ”हमने जरूरी सुरक्षा जांच पूरी करने में संबंधित अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया.”
Tags: Delhi airport, Vistara airlines
FIRST PUBLISHED :
October 9, 2024, 19:03 IST