इस महीने रेलवे देगा दो बड़ी सौगात, दोनों अनूठे, आपका समय और पैसा दोनों बचेगा

1 day ago

Last Updated:April 01, 2025, 07:01 IST

Indian Railways Give Two Gifts- रेलवे इस महीने देश के लोगों को दो बड़ी सौगात देने जा रहा है. खास बात यह है कि ये दोनों अपने आप में अनूठे हैं. इससे आम लोगों का सफर आना होगा. साथ ही पैसे और समय दोनों की बचत होग...और पढ़ें

इस महीने रेलवे देगा दो बड़ी सौगात, दोनों अनूठे, आपका समय और पैसा दोनों बचेगा

दोनों प्रोजेक्‍ट का लंबे समय से है इंतजार.

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे इस महीने देश के लोगों को दो बड़ी सौगात देने जा रहा है. खास बात यह है कि ये दोनों अपने आप में अनूठे हैं. इससे आम लोगों का सफर आना होगा. साथ ही पैसे और समय दोनों की बचत होगी. ये सौगात देश के दोनों कोने पर स्थित है. पहला कश्‍मीर में श्रीनगर से कटड़ा तक रेल लाइन और दूसरी रामेश्‍वर जाने के लिए पंबन ब्रिज पर ट्रेनों का आपरेशंन शुरू होने जा रहा है.

भारतीय रेलवे ने दोनों प्रोजेक्‍ट के उद्घाटन की तिथि घोषित कर दी है. दोनों का उद्घाटन इसी माह होना है. रामेश्‍वरम को ट्रेन रूट से जोड़ने के लिए पंबन ब्रिज का 6 अप्रैल को उद्घाटन किया जाएगा. वहीं, कश्‍मीर घाटी को देशभर को ट्रेन मार्ग से जोड़ने के लिए कटड़ा श्रीनगर रेल लाइन 19 अप्रैल को चालू हेा जाएगी.

देश का पहला वर्टिकल ब्रिज बनकर तैयार

वर्टिकल खुलने वाला ब्रिज (First Vertical Lift Railway Sea Bridge) दक्षिण भारत के तमिलनाडु के पंबन बनकर तैयार हो गया है, जो पूरे देश से रामेश्‍वरम से जोड़ेगा. यह ब्रिज 2.05 किमी लंबा है. पुराने पुल की तुलना में नया पुल तीन मीटर ऊंचा और समुद्र तल से 22 मीटर ऊंचा है. 18.3 मीटर के 100 स्पैन और 63 मीटर का एक नेविगेशनल स्पैन है. यह समुद्र तल से 22.0 मीटर की नेविगेशनल एयर क्लीयरेंस के साथ मौजूदा पुल से 3.0 मीटर ऊंचा है. पुल की स्‍ट्रक्‍चर डबल लाइनों के लिए बनाया गया है, जिसके दोनों ओर से ट्रेनें चलेंगी.

ब्रिज का हुआ ट्रायल

पंबन ब्रिज और रामेश्वरम में रेलवे, तटरक्षक, राज्य प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने 29 मार्च को नए पंबन ब्रिज के खुलने का ट्रायल किया गया. नए पुल के लिफ्ट स्पैन को नीचे करने के बाद, समय की जांच करने के लिए पंबन छोर से मंडपम छोर तक और मंडपम छोर से पंबन छोर तक पंबन पुल के पार ट्रेन चलाई गई.

पहली ट्रेन वंदेभारत चलेगी

पहली ट्रेन माता वैष्‍णो देवी कटड़ा से बारामूला के बीच चलाई जाएगी और यह ट्रेन वंदेभारत एक्‍सप्रेस होगी. क्‍योंकि सर्दियों के मौसम में श्रीनगर और आसपास का तापमान माइनस में चला जाता है. इसलिए वंदेभारत ट्रेन यहां के मौसम को देखते हुए बेहतर रहेगी. कटरा-बनिहाल का 111 किमी लंबा रेल सेक्‍शन बन कर तैयार हो चुका है. ये सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा है, क्योंकि इस लाइन का 97.34 किमी हिस्सा सुरंगों से गुजरता है. साथ ही विश्‍व का सबसे ऊंचा चिनाब ब्रिज भी सेक्‍शन में है, जहां से ट्रेन गुजरेगी.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 01, 2025, 07:01 IST

homenation

इस महीने रेलवे देगा दो बड़ी सौगात, दोनों अनूठे, आपका समय और पैसा दोनों बचेगा

Read Full Article at Source