सुपरकॉप! ऐसा पुलिस वाला जिसने अपराध भी पकड़े, पेड़ भी लगाए और युवाओं को...

23 hours ago

Last Updated:April 02, 2025, 14:28 IST

Amreli: पुलिस निरीक्षक जयदीप सिंह गोहिल ने अपराध सुलझाने के साथ समाजसेवा और पर्यावरण संरक्षण में नई मिसाल कायम की. पुलिस सेवा के साथ युवाओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं और जरूरतमंदों के लिए रक्तदान अभियान भी चला चु...और पढ़ें

सुपरकॉप! ऐसा पुलिस वाला जिसने अपराध भी पकड़े, पेड़ भी लगाए और युवाओं को...

जयदीप सिंह गोहिल

अमरेली जिले की पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि समाजसेवा में भी अपनी अलग पहचान बना रही है. खासतौर पर सावरकुंडला तालुका पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक जयदीप सिंह गोहिल ने न सिर्फ अपनी जिम्मेदारियों को बेहतरीन ढंग से निभाया है, बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणादायक कार्य किए हैं. उनकी ईमानदारी और समाजसेवा की भावना ने उन्हें अमरेली पुलिस अधीक्षक की ‘गुड बुक’ में जगह दिलाई है. अपराध सुलझाने में उनकी दक्षता और जांच विशेषज्ञता भी उनकी अलग पहचान बना चुकी है.

किसान परिवार से पुलिस सेवा तक का सफर
जयदीप सिंह गोहिल का जन्म अमरेली जिले के खारडी गांव में एक किसान परिवार में हुआ. उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा उत्तरबुनियादी स्कूल से पूरी की और कॉलेज में दाखिला लेने के साथ ही खेती का कार्य भी किया. लेकिन उनका असली झुकाव समाजसेवा और पुलिस सेवा की ओर था. पुलिस भर्ती की तैयारी करते हुए उन्होंने अपने खेत में रनवे बनाया और अन्य तैयारियों के लिए फार्म का उपयोग किया. उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने एसआरपी (स्टेट रिजर्व पुलिस) में टॉप रैंक हासिल कर भर्ती पाई. कुछ वर्षों तक एसआरपी में सेवा देने के बाद 2012 में वे गुजरात पुलिस में शामिल हुए.

पुलिस सेवा को माना समाजसेवा का सबसे अच्छा जरिया
जयदीप सिंह का मानना है कि अगर कोई व्यक्ति वास्तव में समाजसेवा करना चाहता है, तो पुलिस विभाग सबसे अच्छा मंच है. वे पुलिस स्टेशन को एक मंदिर मानते हैं, जहां लोग अपनी समस्याएं लेकर रोते हुए आते हैं और समाधान पाकर मुस्कुराते हुए लौटते हैं. उन्हें जांच-पड़ताल करने का बहुत शौक था, इसलिए उन्होंने पुलिस विभाग को अपने करियर के रूप में चुना. पुलिस लेखक के रूप में कार्यरत रहते हुए उन्होंने कई बड़े अपराधों की जांच में हिस्सा लिया. अमरेली जिले में एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) के विभिन्न स्तरों पर काम करने का उन्हें अनुभव प्राप्त हुआ.

तीन साल की बच्ची के अपहरण का मामला हल किया
सावरकुंडला टाउन पुलिस स्टेशन में कार्यरत रहते हुए जयदीप सिंह ने एक जघन्य अपराध को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. तीन साल की बच्ची के अपहरण और बलात्कार के मामले में उन्होंने वैज्ञानिक साक्ष्यों और पुलिस टीमों के प्रयासों से आरोपी को गिरफ्तार किया. इस मामले में सबसे बड़ी मदद पीड़िता के पांच वर्षीय भाई ने की, जिसने अपराधी को देखा था. वैज्ञानिक प्रमाणों के आधार पर आरोपी को पकड़कर आरोप पत्र दाखिल किया गया और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई.

प्रकृति प्रेम से पुलिस स्टेशन को बनाया हरा-भरा
जयदीप सिंह न सिर्फ कानून व्यवस्था के प्रति समर्पित हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने अपने घर और पुलिस स्टेशन में बागवानी कर एक हरा-भरा वातावरण तैयार किया. उनकी पहली पोस्टिंग सावरकुंडला टाउन पुलिस स्टेशन में हुई, जहां उन्होंने जनभागीदारी से एक सुंदर उद्यान तैयार कराया. वर्तमान में, पुलिस स्टेशन की दो मंजिलों पर अलग-अलग प्रकार के फूल और पौधे लगाए गए हैं. वे हर दिन सुबह-शाम खुद इनकी देखभाल करते हैं.

युवाओं के लिए बने मार्गदर्शक
पुलिस सेवा के साथ ही जयदीप सिंह ने पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को प्रशिक्षित करने की भी जिम्मेदारी उठाई है. वे सुबह के समय के.के. हाई स्कूल में छात्रों को शारीरिक व्यायाम, दौड़ और अन्य फिटनेस टिप्स देते हैं. उनकी गाइडेंस से कई युवा पुलिस भर्ती में सफलता पा चुके हैं.

कोरोना महामारी में निभाई अहम भूमिका
कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान अभियान चलाया. व्यक्तिगत रूप से रक्तदाताओं तक पहुंच पाना संभव नहीं था, इसलिए उन्होंने अपने संपर्कों के जरिए यह सुनिश्चित किया कि जरूरतमंद बच्चों तक समय पर रक्त पहुंच सके.

First Published :

April 02, 2025, 14:28 IST

homenation

सुपरकॉप! ऐसा पुलिस वाला जिसने अपराध भी पकड़े, पेड़ भी लगाए और युवाओं को...

Read Full Article at Source