इस मिसाइल ने लिख दी आतंकियों की मौत की कहानी, राफेल तो बस जरिया था, किलर तो...

18 hours ago

Last Updated:May 07, 2025, 05:40 IST

सूत्रों के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व एनएसए अजीत डोभाल कर रहे थे. अजीत डोभाल ऑपरेशन सिंदूर के पल-पल का अपडेट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे रहे थे.

इस मिसाइल ने लिख दी आतंकियों की मौत की कहानी, राफेल तो बस जरिया था, किलर तो...

ऑपरेशन सिंदूर में राफेल से बरसाई गई मिसाइल.

नई दिल्लीः भारतीय सेना ने पीओके और पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दी. इस एयर स्ट्राइक में अभी तक 70 आतंकियों के मरने की खबर आ रही है. भारतीय वायु सेना ने लड़ाकू विमान राफेल से एयर स्ट्राइक किया. सेना ने आतंकी ठिकानों पर स्कैल्प मिसाइल गिराया है. सेना की इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है.

इन ठिकानों पर सेना ने की एयर स्ट्राइक

1. बहावलपुर (02): जैश ए मोहम्मद का हेडक्वार्टर

2. मुरीदके: लश्कर ए तैयबा का हेडक्वार्टर

3. मुजफ्फराबाद: हिजबुल मुजाहिद्दीन का अड्डा

4. कोटली: टेरर कैंप

5. गुलपुर: टेरर लॉन्च पैड

6. भिंबर: टेरर लॉन्च पैड

7. चक अमरू: टेरर लॉन्च पैड

8. सियालकोट: आतंकी कैंप

सूत्रों के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व एनएसए अजीत डोभाल कर रहे थे. अजीत डोभाल ऑपरेशन सिंदूर के पल-पल का अपडेट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे रहे थे. ऑपरेशन सिंदूर को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला बताया जा रहा है.

homenation

इस मिसाइल ने लिख दी आतंकियों की मौत की कहानी, राफेल तो बस जरिया था, किलर तो...

Read Full Article at Source