पाकिस्तान की बौखलाहट: भारतीय गांवों पर रातभर बरसाए गोले, कई निर्दोषों की मौत

16 hours ago

Last Updated:May 07, 2025, 20:03 IST

PAK TARGETED INDIAN VILLAGES: जंग जैसे हालातों के मद्देनजर पाक ने फिर से गांवों की तरफ रुख किया. ह्यूमन शील्ड का इस्तेमाल पाक लंबे समय से करता रहा था। सीज फायर के चार साल में एलओसी के दोनो तरफ के गांवो ने सुकू...और पढ़ें

 भारतीय गांवों पर रातभर बरसाए गोले, कई निर्दोषों की मौत

पाक ने रात भर मासूम गांववालों पर गोले दागे

हाइलाइट्स

पाकिस्तान ने भारतीय गांवों पर रातभर गोलाबारी की.इस हमले में 15 लोगों की मौत और 43 घायल हुए.भारतीय सेना ने पाकिस्तान को जोरदार जवाब दिया.

PAK TARGETED INDIAN VILLAGES: भारतीय सेना ने ऐसा ऑपरेशन किया कि पाकिस्तान को संभलने का मौका ही नहीं मिला. रात 1:05 से 1:30 तक भारतीय सेना के हमले ने पाकिस्तानी सेना को हिला कर रख दिया. सूत्रों के मुताबिक, स्ट्राइक खत्म होने के 25-30 मिनट तक पाकिस्तान को समझ ही नहीं आया कि कैसे जवाब देना है. पाकिस्तान ने सबसे पहले अपनी आर्टिलरी गन की पोजिशन को बिना फायर किए ही बदलना शुरू कर दिया, क्योंकि उसे डर था कि भारतीय सेना को उनकी गन पोजिशन का पता होगा. एक भी फायर हुआ तो भारतीय सेना उसकी गन पिट पर हमला कर उसे नष्ट कर देगी. इसलिए उसने अपनी सभी गन की पोजिशन बदल दी और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

भारतीय मासूम गांववालों को बनाया निशाना
पाकिस्तान ने बौखलाहट में रात 2 बजे से लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर पागलों की तरह फायरिंग शुरू कर दी. यह फायरिंग पूरे LoC पर की गई। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को उसी के अंदाज में जोरदार जवाब दिया. LoC पर पिछले 4 साल से खामोश तोपों का मुंह भारत ने भी खोल दिया. भारतीय सेना ने पीओके के गांवों पर कोई राउंड नहीं दागे, लेकिन पाकिस्तान ने सारे राउंड भारतीय गांवों पर ही दागे. इस गोलाबारी में मासूम और निर्दोष लोगों को जानबूझ कर निशाना बनाया गया. इस फायरिंग में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई और 43 घायल हो गए. जान-माल का नुकसान पुंछ और तंगधार के इलाकों में हुआ. सुबह 4 बजे के बाद फायरिंग में थोड़ी कमी आई और दिनभर कुछ-कुछ जगहों पर फायरिंग होती रही और भारत उसका जवाब देता रहा.

अपने लोगों की भी चिंता नहीं करता पाक
पाकिस्तानी फौज इतनी निर्दयी है कि उसे आम निर्दोष लोगों की जान की कोई परवाह नहीं. अपने लोगों को नहीं बख्शता तो भारत के नागरिकों का तो सवाल ही नहीं उठता. इसकी पुष्टि उसकी इस हरकत से होती है कि भारत के पलटवार की संभावनाओं के चलते पाक सेना ने अपनी तैनाती बढ़ा दी. पाक फौज ने पीओके के गांववालों को ही बंधक बना लिया. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई गांव ऐसे हैं जहां के लोग सुरक्षित इलाकों की तलाश में अपने गांव छोड़कर जाना चाहते थे, लेकिन पाक फौज ने उन्हें जाने नहीं दिया. वजह यह है कि वह अपने लिए एक ह्यूमन शील्ड तैयार करना चाहता है. पाक फौज ने गांव के बीचोंबीच अपनी नई मोर्टार पोजिशन तैयार कर ली और अपनी आर्टिलरी गन को भी गांव के बीचोंबीच तैनात कर दिया. उसे पता है कि उसने फायर किया तो भारत की तरफ से भी फायर आएगी. ऐसे में उस फायर की चपेट में आकर आम लोगों की अगर जान गई तो अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने मुद्दा बना देगा कि भारतीय सेना गांववालों पर गोलीबारी कर रही है.

homenation

पाकिस्तान की बौखलाहट: भारतीय गांवों पर रातभर बरसाए गोले, कई निर्दोषों की मौत

Read Full Article at Source