चेतक और चीता की करती हैं सवारी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह के पति भी IAF पायलट

7 hours ago

Last Updated:May 08, 2025, 11:02 IST

Vyomika Singh Husband: ऑपरेशन सिंदूर के बारे में दुनिया के बताने वाली विंग कमांडर व्योमिका सिंह चेतक और चीता समेत कई हेलीकॉप्टर उड़ा चुकी हैं. उनके पति भी एयरफोर्स में पायलट के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं.

चेतक और चीता की करती हैं सवारी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह के पति भी IAF पायलट

व्योमिका सिंह के पति भी IAF में पायलट हैं.

हाइलाइट्स

व्योमिका सिंह चेतक और चीता हेलीकॉप्टर उड़ाती हैं.व्योमिका सिंह और उनके पति दोनों एयरफोर्स में पायलट हैं.व्योमिका सिंह ने 2500 से अधिक उड़ान घंटे पूरे किए हैं.

Vyomika Singh Family: भारतीय सैन्य बलों ने 7 मई को POK और पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की. सेना का यह हमला पहलगाम टेररिस्ट अटैक का जवाब था, जिसमें आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी. सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए निर्दोष लोगों की हत्या का बदला ले लिया. इस ऑपरेशन के बाद प्रेस ब्रीफिंग में इंडियन एयरफोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने सैन्य कार्रवाई की जानकारी दी. व्योमिका सिंह एयरफोर्स की तेज-तर्रार अफसर हैं और उनके परिवार के कई सदस्य भारतीय वायुसेना से जुड़े हुए हैं. उनका पूरा परिवार देश सेवा से जुड़ा रहा है.

एयरफोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह का जन्म यूपी के लखनऊ में हुआ था. व्योमिका सिंह के पिता भारतीय वायुसेना में पायलट थे. उनके परिवार में सैन्य सेवा की परंपरा रही है, जिसने उन्हें बचपन से ही देशसेवा की प्रेरणा मिली. उनके पिता की प्रेरणा से ही उन्होंने भारतीय वायुसेना में पायलट बनने का सपना देखा और उसे साकार किया. व्योमिका सिंह की शादी भारतीय वायुसेना के एक पायलट से हुई है. वे और उनके पति दोनों एयरफोर्स में सेवाएं दे रहे हैं.

व्योमिका सिंह के एजुकेशनल बैकग्राउंड की बात करें, तो व्योमिका सिंह ने अपनी शुरुआती पढ़ाई लखनऊ से की और बाद में इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने भारतीय वायुसेना में पायलट बनने की ठानी. उन्होंने UPSC की परीक्षा पास की और भारतीय वायुसेना में कमीशन प्राप्त किया. वे 2004 में भारतीय वायुसेना में कमीशन प्राप्त करने वाली महिला अधिकारियों में से एक थीं. व्योमिका सिंह ने भारतीय वायुसेना में हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में कार्य किया है. उन्होंने चेतक और चीता हेलीकॉप्टरों को उड़ाया है और 2500 से अधिक उड़ान घंटे पूरे किए हैं.

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कई आपातकालीन मिशनों में भाग लिया है. उनकी सेवा ने उन्हें भारतीय वायुसेना में एक सम्मानित स्थान दिलाया है. व्योमिका सिंह को 2019 में भारतीय वायुसेना में स्थायी कमीशन प्राप्त हुआ, जो महिला अधिकारियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. यह निर्णय भारतीय सशस्त्र बलों में महिलाओं की भूमिका को मान्यता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उनके इस सम्मान ने उन्हें और अन्य महिला अधिकारियों को प्रेरित किया है.

व्योमिका सिंह के नाम का अर्थ है- आकाश की बेटी. उनका नाम और पैशन एक ही है. व्योमिका के परिवार में सैन्य सेवा की एक लंबी परंपरा रही है. व्योमिका सिंह ने अपनी सैन्य सेवा के दौरान कई चुनौतियों का सामना किया है. व्योमिका सिंह का सैन्य सेवा में योगदान न केवल भारतीय वायुसेना के लिए, बल्कि समाज के लिए भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने महिलाओं के लिए एक उदाहरण पेश किया है. उनके कार्यों और उपलब्धियों ने समाज में महिलाओं की भूमिका को सशक्त किया है.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. ...और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. ...

और पढ़ें

homenation

चेतक और चीता की करती हैं सवारी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह के पति भी IAF पायलट

Read Full Article at Source