Last Updated:May 08, 2025, 10:57 IST
Waqf property scam: अहमदाबाद में वक्फ संपत्तियों की धोखाधड़ी मामले में ईडी ने 9 ठिकानों पर छापे मारे. 2 करोड़ के बैंक खाते फ्रीज, 30 लाख नकद व 7 लाख की क्रिप्टोकरेंसी जब्त किया गया है. आरोपियों पर फर्जी ट्रस्टी...और पढ़ें

वक्फ संपत्तियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने छापेमारी की.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को अहमदाबाद में वक्फ संपत्तियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी कार्रवाई की. इस जांच के तहत ईडी ने शहर के कम से कम 9 स्थानों पर छापेमारी की. इस कार्रवाई में करीब 2 करोड़ रुपये के बैंक खाते फ्रीज किए गए, 30 लाख रुपये की नकदी जब्त हुई और करीब 7 लाख रुपये की क्रिप्टोकरेंसी को भी सीज कर लिया गया.
झूठे ट्रस्टी बनकर की ठगी
ईडी ने यह कार्रवाई अहमदाबाद शहर के गायकवाड़ हवेली क्राइम ब्रांच थाने में दर्ज FIR के आधार पर की. इस केस में सलीम खान जुम्माखान पठान और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ आरोप लगे हैं. आरोपियों ने खुद को “कांच की मस्जिद ट्रस्ट” और “शाह बड़ा कसम ट्रस्ट” के ट्रस्टी बताकर झूठे कागज़ बनवाए और इसी आधार पर संपत्तियों पर कब्जा जमाया.
फर्जी किरायेदारियां और अवैध दुकानें
ईडी के मुताबिक, आरोपियों ने ट्रस्ट की जमीन पर फर्जी लीज एग्रीमेंट तैयार किए, दुकानों का निर्माण करवाया और उनसे हर महीने किराया वसूला. ये सब बिना वक्फ बोर्ड की मंजूरी और असली ट्रस्टियों की नियुक्ति के किया गया. आरोप है कि आरोपियों ने 150 से 200 घर और 25 से 30 दुकानें अवैध रूप से बनवा डालीं.
कम्युनिटी की संपत्ति से निजी फायदा
ईडी का कहना है कि जिन जमीनों का इस्तेमाल समाज की भलाई के लिए होना था, उनका निजी फायदे के लिए गलत इस्तेमाल किया गया. आरोपियों ने जो किराया वसूला, उसे ट्रस्ट के बैंक खातों में जमा नहीं किया, बल्कि अपने निजी खातों में डालकर फर्जीवाड़ा किया.
छापे में मिले सबूत और डिजिटल डिवाइस
छापेमारी के दौरान न सिर्फ नकदी और बैंक खाते फ्रीज किए गए, बल्कि कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए गए. ये डिवाइस और दस्तावेज अब ईडी की जांच में मदद करेंगे. अधिकारी इस पूरे मामले में आगे की गहन जांच कर रहे हैं.
जांच जारी, और खुलासों की उम्मीद
ईडी का कहना है कि अभी इस मामले की पूरी परतें खुलना बाकी हैं. आगे की जांच में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं. वक्फ संपत्तियों से जुड़े इस घोटाले को लेकर ईडी गंभीरता से जांच कर रही है, ताकि आरोपियों को सजा दिलाई जा सके और सरकारी व सामाजिक संपत्ति का सही उपयोग सुनिश्चित हो सके.
Location :
Ahmadabad,Gujarat