भारत की भगवा सरकार ने मुसलमानों... ऑपरेशन सिंदूर के बाद अलकायदा की धमकी

7 hours ago

Last Updated:May 08, 2025, 11:28 IST

Al Qaeda threatens to attack on India: पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में नौ आतंकवादी ठिकाने तबाह किए हैं. इसमें मसूद अजहर का परिवार भी मारा गया. इसके बाद पाकिस्तान का सहय...और पढ़ें

भारत की भगवा सरकार ने मुसलमानों... ऑपरेशन सिंदूर के बाद अलकायदा की धमकी

अलकायदा ने पूरी दुनिया में कई बड़े आतंकी हमले किए है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

भारतीय सेना ने पाकिस्तान में नौ आतंकवादी ठिकाने तबाह किए.अलकायदा ने भारत को बदला लेने की धमकी दी.मसूद अजहर का परिवार ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया.

Al Qaeda threatens to attack on India: पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई से पाकिस्तान में भूचाल आ गया है. हमले में पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकवादी ठिकाने तबाह हुए हैं. कई बड़े आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है. सबसे खतरनाक आतंकवादी मसूद अजहर का पूरा परिवार इस हमले में कब्र में समा चुका है. ऐसे में पाकिस्तान की सेना बुरी तरह घिर गई है. लेकिन, इस वक्त उसे अलकायदा जैसे आतंकवादी संगठन का साथ मिल गया . पाकिस्तान की तरफ से उसके हिमायती आतंकवादी संगठन अलकायदा ने भारत के हमले का बदला लेने की धमकी दी है. उसने पाकिस्तान के शहरों में मौजूदा आतंकवादी कैंपों पर भारत के हमले को मुसलमानों पर हमला बताया है.

पाकिस्तान में नौ आतंकवादी ठिकानों पर हुई भारतीय स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के पाले हुए आतंकवादी संगठन इसकी हिमायत में उतरने लगे हैं. अलकायदा से जुड़े एक संगठन ने भारत को इस हमले का करारा जवाब देने की धमकी दी है.

इस्लाम के खिलाफ भारत ने छेड़ा युद्ध
अलकायदा द्वारा जारी किए गए धमकी भरे बयान में कहा गया है कि 6 मई 2025 की रात को भारतीय भगवा सरकार ने पाकिस्तान में छह स्थानों पर बम विस्फोट किया. इस हमले में खासतौर पर मस्जिदों और बस्तियों को निशाना बनाया गया. इन बम विस्फोटों के कारण कई मुसलमान शहीद हुए और घायल हुए. यह बम विस्फोट भगवा शासन द्वारा किए गए अपराधों की लंबी सूची में एक और काला अध्याय जोड़ता है. अल-कायदा के बयान में पहलगाम घटना का जिक्र भी किया गया है. इस बाबत कहा गया है कि इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ भारत का युद्ध पहलगाम की हालिया घटना से शुरू नहीं हुआ है.

खुफिया एजेंसियों का मानना है कि पाकिस्तान जिन आतंकवादी संगठनों को लगातार समर्थन दे रहा है वे अब एक-एक करके भारत को धमकियां देना शुरू करेंगे. साथ ही उनकी यह कोशिश भी होगी कि वे भारत में किसी बड़ी आतंकवादी घटना को अंजाम दे सकें. खुफिया एजेंसियां ऐसे तमाम घटनाक्रम पर निगाह रखे हुए हैं. यदि किसी आतंकवादी संगठन ने ऐसी कोई कोशिश कि तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

authorimg

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

homenation

भारत की भगवा सरकार ने मुसलमानों... ऑपरेशन सिंदूर के बाद अलकायदा की धमकी

Read Full Article at Source